मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर
यह अपने 52-वीक हाई से 26.36 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. पिछले हफ्ते में स्टॉक 3.3 फीसदी गिरा है और पिछले क्वार्टर में 12.32 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 743.08 करोड़ रुपये है. FY24-25 में कंपनी ने 231.09 करोड़ रुपये की रेवेन्यू, 18.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 26.91 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था.

Solarium Green Energy Ltd को Numaligarh Refinery Ltd (NRL) से करीब 3.63 करोड़ रुपये का नया EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर NRL के विभिन्न लोकेशंस पर ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए दिया गया है. इस खबर से कंपनी की ऑर्डर बुक तो मजबूत हुई है, लेकिन शेयर पर दबाव बना रहा. शेयर अपने 52-वीक हाई से 26.36 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
ऑर्डर डिटेल्स
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 140 kW का रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट और 760 kW का प्रोजेक्ट असम में, जबकि 280 kW का प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल में लगाया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट तीन हिस्सों में बंटा है – सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट 2.91 करोड़ रुपये का है, जिसमें प्लांट और इक्विपमेंट की सप्लाई होगी. सर्विस कॉन्ट्रैक्ट 55.49 लाख रुपये का है, जिसमें ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं. वहीं O&M कॉन्ट्रैक्ट 16.43 लाख रुपये का है, जिसके तहत दो साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस किया जाएगा. प्रोजेक्ट की डेडलाइन 90 से 120 दिन है.

कंपनी प्रोफाइल
Solarium Green Energy की शुरुआत 2015 में LLP के रूप में हुई थी. इसके बाद यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और जून 2024 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल गई. कंपनी सोलर पावर प्लांट्स के लिए टर्नकी सॉल्यूशन्स देती है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और ऑपरेशन & मेंटेनेंस शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी सोलर प्रोडक्ट्स जैसे PV मॉड्यूल्स, इनवर्टर्स और मीटर की बिक्री भी करती है.
इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न
स्टॉक परफॉर्मेंस
शेयर 16 सितंबर को 4.77 फीसदी टूटकर 356.4 रुपये पर बंद हुआ था. यह अपने 52-वीक हाई से 26.36 फीसदी नीचे है. पिछले हफ्ते में स्टॉक 3.3 फीसदी गिरा है और पिछले क्वार्टर में 12.32 फीसदी की कमजोरी आई है. शेयर अपने एक साल के रेंज में 202 रुपये का लो 484 रुपये का हाई बनाया है. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल
इसे भी पढ़ें-करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल

कंपनी का मार्केट कैप 743.08 करोड़ रुपये है. FY24-25 में कंपनी ने 231.09 करोड़ रुपये की रेवेन्यू, 18.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 26.91 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. वैल्यूएशन की बात करें तो P/E रेशियो 39.98 और P/B रेशियो 19.23 पर है.
इसे भी पढ़ें- इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का जलवा! ऑर्डर बुक में धमाकेदार ग्रोथ, शेयर ने दिया 800% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Adani Power का बड़ा दांव, BSPGCL से मिलाया हाथ, स्टॉक स्प्लिट भी करेगी कंपनी, शेयरों में हलचल, दो हफ्तों 8% चढ़े

इन 4 स्टॉक्स में मौका, टेक्निकल साइन बुलिश, दिख सकता है पॉजिटिव ट्रेंड!

Data Patterns समेत इन 4 स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक्स पर रखें नजर, 5 साल में दिया 2494% रिटर्न; फंडामेंटल भी मजबूत
