Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
Man Infraconstruction का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह कंपनी नेट कैश पॉजिटिव स्थिति में है. FY25 के अनुसार कंपनी ने 1,108 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी 18 फीसदी ROE और 24 फीसदी ROCE के साथ अपने सेक्टर में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में गिनी जाती है, जो इसकी बैलेंस शीट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बताता है.
Man Infraconstruction Ltd में 01 दिसम्बर 2025 को प्रमोटर पराग के शाह ने ओपन मार्केट से 50,000 इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 64,20,500 रुपये रही. इस खरीद के बाद उनकी हिस्सेदारी 29.56 फीसदी से बढकर 29.57 फीसदी हो गई. यह खरीद उस समय हुई जब स्टॉक अपने 52 वीक हाई से करीब 50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे निवेशकों का ध्यान फिर से इस काउंटर की तरफ गया है. ये कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
कंपनी के बारे में
Man Infraconstruction Ltd एक मुंबई आधारित EPC और रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड है. कंपनी के पास 50 साल का EPC अनुभव है और यह पोर्ट, रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और रोड प्रोजेक्ट्स में मजबूत एक्सीक्यूशन के लिए जानी जाती है. रियल एस्टेट में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन है और मुंबई में इसके हाई-क्वालिटी प्रोजेक्ट्स समय पर डिलीवर किए जाते हैं, जिससे कंपनी की ब्रांड वैल्यू लगातार मजबूत हुई है.
वित्तीय हालत
Q2FY26 में कंपनी ने 187 करोड़ रुपये की कुल आय और 55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि H1FY26 में इसकी कुल आय 413 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 111 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 0.45 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवम्बर 2025 तय की गई थी और भुगतान 02 दिसम्बर 2025 को किया जा रहा है. कंपनी के नतीजे मजबूत फंडामेंटल्स और स्थिर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को दर्शाते हैं.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम
फाइनेंशियल
Man Infraconstruction का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह कंपनी नेट कैश पॉजिटिव स्थिति में है. FY25 के अनुसार कंपनी ने 1,108 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी 18 फीसदी ROE और 24 फीसदी ROCE के साथ अपने सेक्टर में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में गिनी जाती है, जो इसकी बैलेंस शीट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बताता है.
मल्टीबैगर रिटर्न
2 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 133.06 रुपये था. इसके शेयर ने पिछले 5 साल में 465 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.