सोने की खान बन सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 100 रुपये से सस्ते इन शेयरों पर रखें नजर
100 रुपये से कम कीमत वाले 3 चुनिंदा कंपनियों में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिसे बाजार में भरोसे का संकेत माना जा रहा है. कुछ शेयरों ने हाल में कमजोर रिटर्न दिए हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म में इन स्टॉक्स ने दमदार मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों का ध्यान खींचा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी ये सोने का खजाना साबित हो सकते हैं.
Promotors increase stake: वैसे तो किसी भी शेयर की रफ्तार कंपनी के फंडामेंटल्स और फ्यूचर प्लान तय करते हैं. मगर जब कंपनी के प्रमोटर खुद ही अपने शेयर बढ़ाते हैं, तो इसे आमतौर पर भरोसे का संकेत माना जाता है. ये कंपनी के भविष्य को लेकर उम्मीद जगाते हैं. माना जाता है कि ऐसी कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म में जबरदस्त फायदा पहुंचा सकते हैं. ऐसे में हम आपको 3 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. खास बात ये है ये शेयर 100 रुपये से कम कीमत के हैं.
Alfa Transformers Limited
Alfa Transformers Limited ओडिशा की कंपनी है, जो पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स के निर्माण में महारथ रखती है. इसकी स्थापना 1982 में हुई थी. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यूटिलिटीज और कॉरपोरेट्स को एनर्जी एफिशिएंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है.
बायबैक से खरीदे शेयर
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रमोटर ग्रुप की कंपनी Industrial Designs and Services Pvt. Ltd ने बायबैक के जरिए 34,441 इक्विटी शेयर खरीदे. यह सौदा औसतन ₹39.30 प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹13.55 लाख रही. इस खरीदारी के बाद Industrial Designs and Services प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी बढ़कर 3,91,283 शेयर हो गई, जो कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 4.27% है.
इस कंपनी ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
प्रमोटर ग्रुप की ही एक और कंपनी Oricon Industries Pvt. Ltd ने भी बायबैक के जरिए 1,025 शेयर खरीदे. यह ट्रांजैक्शन ₹37.70 प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ, जिसकी कुल राशि करीब ₹38,670 रही. इस सौदे के बाद ओरिकॉन की हिस्सेदारी बढ़कर 10,85,915 शेयर हो गई, जो कुल इक्विटी का 11.87% है.
शेयरों का रिटर्न
Alfa Transformers के शेयर की वर्तमान कीमत 38.18 रुपये है. इसमें 7 जनवरी को 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली. साल भर में इसने 67 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन 3 साल में इसने 195 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Alkosign Ltd
यह कंपनी दो प्रमुख सेगमेंट में मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. पहला सेगमेंट क्लासरूम सॉल्यूशंस का है, जिसमें विभिन्न तरह के बोर्ड, फर्नीचर, पैनल्स और एक्सेसरीज शामिल हैं. दूसरा सेगमेंट लगेज बैग्स का है, जहां कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के बैग्स का निर्माण करती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर समीर नरेंद्र शाह ने मार्केट से इक्विटी शेयर खरीदे हैं. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी 2026 को उन्होंने 4,500 इक्विटी शेयर खरीदे. यह खरीदारी ₹75.20 प्रति शेयर के औसत भाव पर की गई, जिसकी कुल ट्रांजैक्शन वैल्यू करीब ₹3.38 लाख रही. इस लेनदेन के बाद कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 12,55,498 इक्विटी शेयर हो गई है. यह कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 11.63% हिस्सा है.
शेयरों का रिटर्न
Alkosign के शेयरों की वर्तमान कीमत 76.50 रुपये है. एक महीने में ये 9 पर्सेंट चढ़ा है, लेकिन सालभर में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है. मगर 3 साल में इसने 41 फीसदी और 5 साल में 153 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Eraaya Lifespaces Ltd
इराया लाइफस्पेसेज जिसे पहले Justride Enterprises और Tobu Enterprises के नाम से जाना जाता था, इसने समय के साथ खुद को एक डाइवर्सिफाइड लाइफस्टाइल, डिजिटल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी के रूप में बदल लिया है. कंपनी अब डिजिटल मार्केटिंग, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग, होटल और रिसॉर्ट्स, QSR लीजिंग और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में सक्रिय है.
यह भी पढ़ें: BCCL IPO: खुलने से पहले ही लुढ़का GMP, ₹16.25 से ₹11 पर पहुंचा फिर भी ब्रोकरेज का भरोसा कायम, दी ये सलाह
कितने खरीदे गए शेयर?
कंपनी के प्रमोटर विकास गर्ग ने सिक्योरिटीज के कन्वर्जन के जरिए 32,00,000 इक्विटी शेयर हासिल किए. यह ट्रांजैक्शन ₹81 प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹25.92 करोड़ रही. इस खरीदारी के बाद उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 50,00,000 शेयर हो गई, जो कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 2.42% है.
शेयरों का रिटर्न
Eraaya Lifespaces की वर्तमान कीमत 41.10 रुपये है. एक हफ्ते में ये 11 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है. सालभर में भले ही इसने 60 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 4,430 पर्सेंट और 5 साल में 5,586 पर्सेंट का धमाकेदार रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.