सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्टॉक्स! धड़ाधड़ मिल रहे ठेके, ₹16342 करोड़ तक पहुंचा ऑर्डर बुक, रिटर्न भी शानदार
सरकार के विस्तार प्लान और इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ से रेलवे कंपनियों को भी बूस्ट मिला है. इन्हें लगातार नए-नए ठेके मिल रहे हैं, जिससे इनकी ऑर्डर बुक करोड़ों में पहुंच गई है. इसका फायदा इनके स्टॉकस में भी देखने को मिल रहा है. हम आपको 3 ऐसी ही दमदार रेलवे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनका ऑर्डर बुक दमदार है.
Railway Stocks: देश का रेलवे सेक्टर इन दिनों जबरदस्त स्पीड पकड़ रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के चलते कई रेलवे कंपनियों की ऑर्डर बुक में जोरदार इजाफा हुआ है, जो आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ का संकेत देती है. बड़े इंजीनियरिंग प्लेयर्स से लेकर स्पेशलाइज्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों तक सभी तेजी से बढ़ते रेल इकोसिस्टम का फायदा उठाने की स्थिति में हैं. ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे रेलवे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनकी ऑर्डर बुक दमदार है. जिन्होंने शानदार रिटर्न दिए हैं और इनमें ग्रोथ की संभावनाएं इतनी ज्यादा है कि ये किसी सोने की खान से कम नहीं है.
BEML Limited
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी BEML रेलवे कंपनियों के तौर पर अहम जगह रखता है. इसकी मार्केट कैप ₹15,144 करोड़ है. BEML Limited के शेयर की वर्तमान कीमत ₹1793 है. सालभर में इसने 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. मगर लॉन्ग टर्म में देखें तो 3 साल में इसने 143 फीसदी और 5 साल में 394 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
मजबूत ऑर्डर बुक
30 सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹16,342 करोड़ दर्ज की गई, जो पिछले साल के ₹16,704 करोड़ के आस-पास ही है. BEML के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मांग स्थिर बनी हुई है. इसे लगातार नए ठेके मिल रहे हैं, इससे इस कंपनी में ग्रोथ के काफी चांस है.
कंपनी का कामकाज
BEML एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए हैवी अर्थमूविंग इक्विपमेंट, डिफेंस व्हीकल्स और रेल कोच जैसे EMUs व मेट्रो कार्स बनाती है. इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कर्नाटक और केरल में स्थित हैं.
Jupiter Wagons Limited
Jupiter Wagons Limited का मार्केट कैप ₹12,147 करोड़ है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 284.10 रुपये है. सालभर में इसका प्रदर्शन भी खराब रहा. इसने करीब 42 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया, लेकिन 3 साल में इसने 235 पर्सेंट और 5 साल में 1621 पर्सेंट तक का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
मजबूत ऑर्डर बुक
कंपनी ने 30 सितंबर 2025 तक ₹5,538 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक दर्ज की है, जिससे आने वाले क्वार्टर्स में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं दिखती हैं. इसकी सब्सिडियरी, Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory ने बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं, जिनमें रेलवे मंत्रालय से 9,000 LHB एक्सल्स के लिए ₹113 करोड़ का ऑर्डर और वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट्स का ₹215 करोड़ का ऑर्डर शामिल है.
कंपनी का कामकाज
Jupiter Wagons फ्रेट वैगन्स, पैसेंजर कोच पार्ट्स, अलॉय स्टील कास्टिंग्स और कमर्शियल व्हीकल बॉडीज बनाती है. कंपनी कंटेनर प्रोडक्शन भी करती है. इसके अलावा ये रेलवे, डिफेंस व लॉजिस्टिक्स सेक्टर की सप्लाई चेन का हिस्सा भी है.
Texmaco Rail & Engineering Limited
Texmaco Rail का मार्केट कैप ₹5,202 करोड़ है. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 127.87 रुपये है. सालभर में इसमें 41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन 3 साल में इसने 111 फीसदी और 5 साल में 412 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Meesho IPO: आज से दांव का मौका, जानें Flipkart और Amazon से कैसे निकली आगे, ये 5 फैक्टर्स हैं खास
मजबूत ऑर्डर बुक
Texmaco कंपनी की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक ₹6,367 करोड़ रही, जिसमें फ्रेट मोबिलिटी, ट्रैक्शन सिस्टम्स और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नए व जारी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. कंपनी को मिल रहे नए प्रोजेक्ट्स से इसके ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
कंपनी का कामकाज
Texmaco रेल वैगन्स, कोचेज, लोकोमोटिव्स, हाइड्रो-मैकेनिकल इक्विपमेंट, स्टील कास्टिंग्स और रेलवे EPC प्रोजेक्ट्स जैसे ट्रैक लेइंग, ब्रिज, इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम करती है. यह भारतीय रेलवे के साथ-साथ निर्यात बाजारों को भी सर्विसेज देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.