Meesho IPO: आज से दांव का मौका, जानें Flipkart और Amazon से कैसे निकली आगे, ये 5 फैक्टर्स हैं खास
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म meesho का आईपीओ 3 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इसका जीएमपी तगड़े मुनाफे का इशारा कर रहा है. मीशो अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों flipkart और amazon से न सिर्फ आईपीओ लाने की रेस में बल्कि दूसरी चीजों में भी आगे निकल गई है. तो कौन-से हैं वो फैक्टर्स जो इसे बनाते हैं अलग, आइए जानते हैं.
Meesho IPO: देश की ई-कॉमर्स दुनिया में इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा अगर किसी IPO की है, तो वह है Meesho के पहला पब्लिक ऑफर की. कंपनी का आईपीओ 3 दिसंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, निवेशकों के पास इसमें तीन दिन दांव लगाने का मौका है. ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी इसका GMP पहले से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अब इंवेस्टर्स की नजरें इसकी लिस्टिंग पर है. वैसे मीशो अपने प्रतिद्वंदियों Flipkart और Amazon के मुकाबले आईपीओ समेत ब्रांडिंग की रेस में आगे निकल गई है. इसे कुछ फैक्टर्स अलग बनाते हैं, तो कौन-सी हैं वो चीजें आइए जानते हैं.
Meesho आगे कैसे निकली?
जीरो कमीशन मॉडल
Flipkart और Amazon जहां 5%–25% तक कमीशन लेते हैं, वहीं Meesho सेलर्स से कोई कमीशन नहीं लेती. कंपनी की कमाई लॉजिस्टिक्स, विज्ञापन और सेलर-इनसाइट जैसी सर्विसेज से होती है. इसी मॉडल की वजह से FY23 के 4.49 लाख सेलर FY25 में बढ़कर 5.13 लाख हो गए.
सोशल कंटेंट कॉमर्स की ताकत
Meesho कंटेंट कॉमर्स पर बड़ा दांव खेल रही है. FY25 में प्लेटफॉर्म पर 27,836 एक्टिव क्रिएटर्स थे, जिन्होंने 4.48 लाख से ज़्यादा ऑर्डर-जेनरेटिंग कंटेंट पोस्ट किए और इस कंटेंट से ही ₹7.07 बिलियन का NMV जनरेट हुआ.
इन-हाउस लॉजिस्टिक Valmo ने दी रफ्तार
FY25 में Valmo ने 76.3 करोड़ ऑर्डर्स डिलीवर किए, जो कुल ऑर्डर्स का 48% थे. दिलचस्प बात यह है कि FY23 में Valmo का हिस्सा सिर्फ 1.83% था, लेकिन FY26 की पहली छमाही में यह बढ़कर 64.5% हो गया. अपनी खुद की लॉजिस्टिक्स से Meesho लागत और गुणवत्ता दोनों पर नियंत्रण कर पाने में कामयाब रही है.
कैसे अलग है बिजनेस मॉडल?
Meesho vs Flipkart और Amazon India
| मुख्य अंतर | Meesho | Flipkart और Amazon India |
|---|---|---|
| कमीशन (Commission) | जीरो-कमीशन मॉडल | प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक बिक्री पर कमीशन चार्ज किया जाता है |
| सेलर प्रकार (Seller type) | छोटे स्तर के सेलर और मैन्युफैक्चरर | बड़े स्तर के सेलर और ब्रांड |
| कंज़्यूमर प्रकार (Consumer type) | मूल्य-संवेदनशील ग्राहक, मुख्य रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों पर फोकस | शहरी और टियर-1 ग्राहक |
| प्रोडक्ट प्रकार (Product type) | ज्यादातर रीजनल, बिना ब्रांड वाले और कम लागत वाले उत्पाद | व्यापक प्रोडक्ट रेंज, जिसमें प्राइवेट लेबल, ब्रांडेड व्हाइट गुड्स आदि शामिल |
| मुख्य विशेषता (Key feature) | सोशल कॉमर्स, डिस्कवरी-आधारित शॉपिंग अनुभव | सर्च-आधारित शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है |
प्रतिद्वंदियों की IPO तैयारी में देरी
Flipkart इंडिया में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है, लेकिन जटिल बिजनेस स्ट्रक्चर की वजह से प्रक्रिया धीमी है. वहीं Amazon भी अपनी भारतीय यूनिट को अलग करके IPO लाने की सोच रहा है, लेकिन बातचीत अभी शुरुआती चरण में है.
वित्तीय लेखा-जोखा
Meesho के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो FY25 में कंपनी का घाटा ₹3,941.7 करोड़ पहुंच गया, जबकि FY24 में यह सिर्फ ₹327.6 करोड़ था. घाटे में इजाफे की वजह वो एकमुश्त खर्च हैं, जो कंपनी को US से India में डोमिसाइल बदलने पर चुकाने पड़े. साथ ही ESOP वेस्टिंग और री-ऑर्गनाइज़ेशन पर भी ₹1,346 करोड़ का खर्च बैठा. अगर इन एकमुश्त खर्चों को हटाया जाए, तो कंपनी का वास्तविक शुद्ध घाटा करीब ₹108 करोड़ रह जाता है, जो उसके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी कम है.
| कंपनी का नाम | स्थापना वर्ष | FY25 राजस्व (₹ करोड़ में) | FY25 शुद्ध घाटा (₹ करोड़ में) |
|---|---|---|---|
| Meesho | 2015 | ₹9,389.9 (▲ 23.3% YoY) | ₹3,941.7 करोड़ का घाटा (FY24 के ₹327.6 करोड़ से अधिक) |
| Flipkart | 2007 | ₹20,493 (▲ 14% YoY) | ₹1,494 करोड़ का घाटा (YoY 36.7% कम) |
| Amazon India | 2013 (भारत में) | ₹30,139 (▲ 19% YoY) | ₹374.3 करोड़ का घाटा (YoY 89% कम) |
IPO डिटेल
Meesho IPO के जरिए कुल ₹5,421.2 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. इसमें ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,171.2 करोड़ का OFS शामिल है. प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 135 शेयर है, यानी ऊपरी प्राइस पर न्यूनतम निवेश ₹14,985 करना होगा.
यह भी पढ़ें: कोहिनूर से कम नहीं ये 3 रेलवे स्टॉक्स, ₹90000 करोड़ तक के ऑर्डर बुक पर बैठी कंपनियां, ग्रोथ पकड़ सकती है रफ्तार
GMP दे रहा मुनाफे का हिंट
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Meesho IPO का लेटेस्ट GMP 3 दिसंबर 2025 सुबह 05:55 बजे ₹49 दर्ज किया गया है. ये अपने प्राइस बैंड ₹111 रुपये की तुलना में ₹160 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 44.14% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बंद हुआ ₹175000 लिस्टिंग गेन के संकेत देने वाला IPO, 125% पर पहुंचा GMP, आपने भी लगाया है यहां दांव?
इस IPO पर Angel One का भरोसा, ‘लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब’ की सलाह; GMP से 43% मुनाफे का संकेत
IPO से पहले Meesho को बड़ा झटका! बड़े ग्लोबल फंड्स ने एंकर बुक से किया किनारा; जानें क्या है पूरा मामला
