Yes Bank सहित इन 3 स्टॉक्स में मोमेंटम तेज, 50 के पार पहुंचा RSI, 5 साल में दिया 936% तक का रिटर्न, रखें नजर
Yes Bank, SBI Cards और Jindal Stainless जैसे तीन मिडकैप स्टॉक्स में अचानक मोमेंटम बढ़ गया है क्योंकि इनका RSI 50 के पार पहुंच चुका है. यह टेक्निकल चार्ट के हिसाब से अपट्रेंड और खरीदारी बढ़ने का संकेत है. ताजा डेटा दिखाता है कि Yes Bank का RSI 51.35, SBI Cards का 51.24 और Jindal Stainless का 50.43 पर पहुंच गया है.
RSI Uptrend: अगर आप ऐसे किसी मिडकैप शेयर की तलाश में हैं जहां निवेश कर के शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाया जा सकता है, तो इस समय मार्केट में ऐसे 3 स्टॉक मौजूद हैं. जिनके RSI इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. ताजा आंकड़ों के अनुसार इन स्टॉक्स का RSI 50 के ऊपर पहुंच चुका है, जो अपट्रेंड का संकेत देता है. अगर मोमेंटम बना रहा, तो इन स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में तेजी जारी रह सकती है. हालांकि किसी भी निवेश से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना जरूरी है. इस ट्रेंड में Yes Bank, SBI Cards और Jindal Stainless जैसे स्टॉक शामिल हैं.
Yes Bank
Yes Bank का RSI 47 से बढ़कर 51.35 तक पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में मोमेंटम बढ़ रहा है और तेजी का ट्रेंड शुरू हो सकता है. Yes Bank का CMP लगभग 22 रुपये के करीब है. RSI का ऊपर जाना निवेशकों के लिए शुरुआती संकेत है कि स्टॉक में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ रही है.
Yes Bank Ltd का शेयर 4 दिसंबर को 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 22.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की कुल मार्केट कैप लगभग 71413 करोड़ रुपये है. स्टॉक का हाई लो रेंज 24.3 रुपये से 16 रुपये के बीच रहा है. Yes Bank का वर्तमान P E 25.1 है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- बाजार गिरा, सेंसेक्स 85000 के नीचे, आईटी शेयरों में तेजी, रुपया रिकॉर्ड लो पर खुला
SBI Cards
SBI Cards का RSI भी तेजी में है और 47.43 से बढ़कर 51.24 पहुंच गया है. यह दर्शाता है कि स्टॉक नीचे के स्तर से रिकवर कर रहा है. कंपनी का CMP लगभग 866 रुपये है. हाई वैल्यू कंज्यूमर फाइनेंस बिजनेस वाली इस कंपनी में RSI का 50 के ऊपर जाना निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है.
SBI Cards and Payment Services Ltd का शेयर गुरुवार को 0.14 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 866 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की मार्केट कैप 82437 करोड़ रुपये है. स्टॉक का हाई लो रेंज 1027 रुपये से 663 रुपये के बीच है. इसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है.
Jindal Stainless
स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी Jindal Stainless में भी RSI 48.22 से बढ़कर 50.43 तक पहुंच गया है. यह बताता है कि स्टॉक फिर से पॉजिटिव मोमेंटम में प्रवेश कर रहा है. CMP लगभग 750 रुपये है और मेटल सेक्टर में सुधार के साथ स्टॉक में ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है.
Jindal Stainless Ltd का शेयर 4 दिसंबर को 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 750 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की मार्केट कैप 61807 करोड़ रुपये है. स्टॉक का हाई लो रेंज 826 रुपये से 497 रुपये के बीच रहा है. कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में करीब 936 फीसदी रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.