CIBIL स्कोर कम है? फिर भी मिल जाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें कौन-से 5 ऑप्शन हैं सबसे सही
अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या कम स्कोर में भी कार्ड मिल सकता है. इसका जवाब है, हां. भारत में कई ऐसे सुरक्षित (FD-बेस्ड) क्रेडिट कार्ड हैं जिन्हें कम स्कोर या बिल्कुल स्कोर न होने पर भी तुरंत मंजूरी मिल जाती है.
आजकल क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग करने का तरीका नहीं रह गया है, बल्कि एक ऐसा फाइनेंशियल टूल बन चुका है जो कई तरह की जरूरतों में काम आता है. इससे इमरजेंसी में पैसा मिलता है, कैशबैक और रिवार्ड्स मिलते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी सुधरता है. लेकिन जिन लोगों का सिबिल स्कोर कम होता है, उनके लिए बैंक से कार्ड मंजूर करवाना सबसे मुश्किल काम बन जाता है. इसी वजह से लोग सोचते हैं कि क्या कम स्कोर में भी कार्ड मिल सकता है. इसका जवाब है, हां. भारत में कई ऐसे सुरक्षित (FD-बेस्ड) क्रेडिट कार्ड हैं जिन्हें कम स्कोर या बिल्कुल स्कोर न होने पर भी तुरंत मंजूरी मिल जाती है.
क्या होता है सिबिल स्कोर?
सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच की तीन अंकों की संख्या होती है. यह बताती है कि आपने अब तक अपने लोन और कार्ड पेमेंट कितने जिम्मेदारी से किए हैं. देश का प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन सिबिल इस स्कोर की गणना करता है. अगर आप समय पर पेमेंट नहीं करते, EMI मिस करते हैं या क्रेडिट लिमिट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपका स्कोर गिर जाता है और बैंक आपकी नई आवेदन को रिजेक्ट भी कर सकते हैं. वहीं अगर आपका स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको आसानी से कार्ड मंजूर कर देते हैं और ब्याज दरें भी कम पड़ती हैं.
5 क्रेडिट कार्ड जो लो सिबिल स्कोर पर तुरंत मिल जाते हैं
SBI Unnati क्रेडिट कार्ड
अगर आपका स्कोर 600 से भी कम है या बिल्कुल नहीं है, तब भी यह कार्ड आसानी से मिल जाता है क्योंकि यह पूरी तरह FD पर आधारित कार्ड है. इसके लिए कम से कम 25,000 रुपये की एफडी की जरूरत होती है. इसकी खास बात यह है कि पहले साल कोई ज्वाइनिंग या सालाना शुल्क नहीं लगता. रोजमर्रा खर्च पर रिवार्ड, कैशबैक और परिवार के लिए ऐड-ऑन कार्ड की सुविधा भी मिलती है. शुरुआती 15 दिन में 50,000 रुपये खर्च करने पर 500 रुपये का कैशबैक भी मिलता है. यह शुरुआती यूजर्स के लिए आरामदायक ऑप्शन है.
IDFC First WOW क्रेडिट कार्ड
यह भी पूरी तरह एफडी पर आधारित कार्ड है और पहली बार कार्ड लेने वालों के लिए काफी आसान विकल्प है. इसमें न तो जॉइनिंग शुल्क है और न ही सालाना शुल्क. इस कार्ड के लिए 20,000 रुपये की एफडी काफी है और आपको पूरी राशि के बराबर क्रेडिट लिमिट मिल जाती है. इसमें इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती और लो स्कोर होने पर भी मंजूरी उसी समय मिल जाती है. इसमें रिवार्ड प्वाइंट और UPI पर मिलने वाला कैशबैक इसे और भी बेहतर बना देता है.
Axis Bank Insta Easy क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड भी FD-बेस्ड सिक्योर्ड कार्ड है और तुरंत मंजूरी मिलने के लिए जाना जाता है. इसके लिए कम से कम 20,000 रुपये की एफडी चाहिए और उससे 80 फीसदी तक की क्रेडिट लिमिट तय हो जाती है. इस कार्ड में 500 रुपये का सालाना चार्ज है, लेकिन सुविधाएं अच्छी हैं, खासकर उनके लिए जो खराब स्कोर सुधारना चाहते हैं. इसमें फ्यूल पर लगने वाला एक्स्ट्रा चार्ज खत्म हो जाता है और इसे किसी आम कार्ड की तरह हर जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.
ICICI Bank Instant Platinum क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जिन्हें बिना देर के कार्ड चाहिए और बिल्कुल फ्री में चाहिए. इसके लिए 50,000 रुपये या उससे अधिक की एफडी होना जरूरी है और उसी के आधार पर कार्ड तुरंत मंजूर हो जाता है. इस कार्ड में ना जॉइनिंग शुल्क है और ना ही सालाना शुल्क. हर खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं, फ्यूल पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता और BookMyShow पर महीने में दो बार छूट मिलती है.
Kotak 811 Dream Different क्रेडिट कार्ड
कम एफडी पर मिलने वाला सबसे आसान सुरक्षित कार्ड माना जाता है. सिर्फ 10,000 रुपये की एफडी से यह कार्ड मिल जाता है और क्रेडिट लिमिट एफडी के 90 फीसदी तक तय होती है. इसका सालाना शुल्क 299 रुपये है लेकिन इसके बदले सालाना खर्च पूरा करने पर कैशबैक और चार मुफ्त PVR टिकट मिलते हैं. इसमें फ्यूल शुल्क छूट और धोखाधड़ी सुरक्षा की सुविधा भी शामिल है.
कैसे चुनें अपने लिए सही कार्ड?
अगर आपके पास एफडी है तो SBI Unnati, IDFC WOW, Axis Insta Easy या Kotak 811 सबसे आसान ऑप्शन हैं. अगर आपकी नौकरी स्थिर है और आप आगे चलकर अनसिक्योर्ड कार्ड लेना चाहते हैं, तो बाद में HDFC MoneyBack जैसा एंट्री-लेवल कार्ड भी मिल सकता है. क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए हमेशा बिल समय पर भरें, क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से अधिक उपयोग न करें और अनावश्यक खर्चे न करें. इससे आपका स्कोर जल्दी सुधरता है और आगे लोन व कार्ड आसानी से मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें- ₹20000 SIP Vs ₹10 Lakh Lump Sum: कौन बनाएगा तेजी से करोड़पति, जानें पूरा हिसाब
Latest Stories
New Labour Law 2025: ग्रेच्युटी कैलकुलेशन में बड़ा बदलाव, जानें 6, 12 और 24 लाख CTC पर कितना मिलेगा फायदा
₹20000 SIP Vs ₹10 Lakh Lump Sum: कौन बनाएगा तेजी से करोड़पति, जानें पूरा हिसाब
1 अप्रैल से पूरी तरह से लागू होगा New Labour Code! ओवरटाइम समेत मिलने लगेंगी ये खास सुविधाएं
