माइनिंग करने वाली कंपनी शेयरधारकों को देगी बोनस का तोहफा, दूसरी बार फ्री बांटेगी शेयर, स्‍टॉक ने पकड़ी रफ्तार

मैंगनीज से लेकर दूसरे खनिजों की माइनिंग का प्रोडक्‍शन का काम करने वाली कंपनी Sandur Manganese & Iron Ore Ltd जल्‍द ही शेयरधारकों को बोनस का तोहफा देगी. इस सिलसिले में जल्‍द ही कंपनी फैसला लेगी. यह दूसरी बार होगा जब कंपनी बोनस शेयर बांटेगी. इससे पहले 2024 में कंपनी ने फ्री शेयर दिए थे.

Sandur Manganese & Iron Ore के शेयर में आया उछाल Image Credit: freepik

Sandur Manganese & Iron Ore Bonus Share: फेरोसिलिकॉन, फेरो मैगनीज, आयरन और सिलिका मैगनीज का प्रोडक्‍शन और माइनिंग करने वाली कंपनी Sandur Manganese & Iron Ore Ltd शेयरधारकों को बोनस का तोहफा देनी वाली है. इसके लिए कंपनी शुक्रवार यानी 8 अगस्त को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. यह पिछले 12 महीनों में दूसरा मौका होगा जब कंपनी बोनस शेयर बांटेगी.

एक के बदले दिए थे 5 शेयर फ्री

इससे पहले पिछले साल 2024 में सैंडुर मैंगनीज ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर की घोषणा की थी. मतलब हर एक शेयर के बदले शेयरधारकों को पांच अतिरिक्त शेयर मुफ्त दिए गए थे. इस बार के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन निवेशकों में इसे लेकर उत्साह है. जिसका असर 5 अगस्‍त को इसके शेयरों में भी देखने को मिला.

शेयरों ने भरी उड़ान

कंपनी के बोनस शेयर के ऐलान से सैंडुर मैंगनीज के शेयर रॉकेट बन गए हैं. 5 अगस्‍त को इसके शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जिससे शेयर चढ़कर 476.45 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक हफ्ते इसके शेयरों में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सैंडुर के शेयरों का पिछले एक साल का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन 3 और 5 साल में इसने 72 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers vs PC Jewellers: कौन घटा रहा है तेजी से कर्ज, क्‍या दोबारा सोने की तरह चमकेंगे ये दो स्‍टॉक

डिविडेंड भी दे चुकी हैं कंपनी

बोनस के अलावा, कंपनी ने 2024 में 1 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी दिया था. इससे पहले 2022 और 2023 में कंपनी ने हर साल 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था. खास बात यह है कि 2024 का बोनस शेयर कंपनी का पहला और अब तक का एकमात्र मुफ्त शेयर इश्यू था.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.