मामूली तेजी के साथ खुला बाजार, FMCG और रियल्टी शेयरों में तेजी, बुरी तरह टूटा Trent का शेयर

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 83,276 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 6 अंक उछलकर 25,410 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान FMCG और रियल्टी शेयरों में तेजी रही.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 83,276 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 6 अंक उछलकर 25,410 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी FMCG और रियल्टी शेयरों में देखी गई.

शुक्रवार को रुपये की कमजोर शुरुआत

4 जुलाई 2025 को रुपये की शुरुआत कमजोर रही. रुपया, डॉलर के मुकाबले 85.39 पर खुला, जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को 85.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Trent के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट

आज के शुरुआती कारोबार में Trent के शेयरों में 9% की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के पीछ की वजह है कि ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने भी Trent की रेटिंग को “बाय” से घटाकर “होल्ड” कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( अधिकतर शेयर चढ़े )

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

स्टॉक का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंदकरंट प्राइसबदलाव (%)
बजाज फाइनेंस₹922.00₹936.00₹922.00₹910.15₹935.75+2.81%
बजाज फिनसर्व₹1993.00₹2014.50₹1985.00₹1980.70₹2014.50+1.71%
बीईएल ₹430.00₹432.40₹429.50₹426.25₹430.95+1.10%
टेक महिंद्रा ₹1645.00₹1657.40₹1640.50₹1671.90₹1656.50+0.89%
विप्रो ₹268.30₹271.40₹268.05₹267.05₹269.10+0.77%
सोर्स-NSE, समय-9:33 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉक का नामओपनिंग प्राइसहाईलोपिछला बंदकरंट प्राइसबदलाव (%)
ट्रेंट ₹5,675.00₹5,762.50₹5,652.00₹6,191.00₹5,733.00-7.40%
टाटा स्टील₹165.91₹166.49₹163.72₹165.91₹163.81-1.27%
एसबीआई लाइफ ₹1,806.00₹1,812.10₹1,797.60₹1,810.20₹1,799.20-0.61%
ग्रासिम₹2,817.60₹2,820.00₹2,803.60₹2,817.60₹2,804.10-0.48%
ओएनजीसी₹245.20₹245.20₹242.72₹244.05₹242.96-0.45%
सोर्स-NSE, समय-9:33 AM

एशियाई बाजारों का हाल (सुबह के 9 बजे तक)

कल बाजार में रही जोरदार तेजी

3 जुलाई को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. हालांकि बाजार तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 83,239 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 48 अंकों की गिरावट के साथ 25,405 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए थे. निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी और 17 में तेजी रही. NSE के मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में 1 फीसदी तक गिरावट नजर आई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.