Multibagger : एक वर्ष में 550% की रैली, ऑर्डर अपडेट के बाद अपर सर्किट के साथ रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक

एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप शेयर ने एक वर्ष में 550% से ज्यादा रिटर्न देकर बाजार को हैरान कर दिया. नए ऑर्डर अपडेट के बाद शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और 5% अपर सर्किट में बंद हुआ. इस स्टॉक ने एक महीने में 131%, तीन महीने में 268% और पांच साल में 4000% तक का उछाल दिखाते हुए निवेशकों को आकर्षित किया है.

मल्टीबैगर Image Credit: money9live/OpenAI

स्मॉलकैप स्पेस में एक ऐसा शेयर तहलका मचा रहा है, जिसने पिछले एक वर्ष में 550% की विस्फोटक रैली देकर निवेशकों का ध्यान खींचा है. नए ऑर्डर अपडेट के बाद शेयर आज फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और अपर सर्किट में बंद हुआ है. इससे तमाम निवेशक FOMO में भी हैं, क्योंकि इस जबरदस्त आउटपरफॉर्मर की खूब चर्चा है.

यहां हम बात कर रहे हैं Multibagger stock A-1 की, जिसने एक वर्ष में 550% से ज्यादा रिटर्न दिया है. कंपनी के नए ऑर्डर अपडेट के बाद स्टॉक मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर 5% अपर सर्किट में बंद हुआ. इस शेयर ने एक महीने में 131%, तीन महीने में 268% और पांच वर्ष में 4000% की तेज रैली दी है.

नहीं थम रही रैली

स्मॉलकैप कैटेगरी में आने वाला A-1 शेयर पिछले कुछ महीनों से बाजार में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. मात्र एक महीने में स्टॉक 131% उछल चुका है, जिसने इसे निवेशकों के पोर्टफोलियो का स्टार परफॉर्मर बना दिया है. तीन महीने की अवधि में यह तेजी और भी बढ़कर 268% तक पहुंच गई है. इसके साथ ही स्टॉक ने छह महीने में 346% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो इस कैटेगरी के किसी भी सामान्य स्टॉक के मुकाबले कहीं अधिक है. YTD आधार पर A-1 शेयर ने 505% का शानदार रिटर्न दिया है. यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब ग्लोबल मार्केट्स में वॉलेटिलिटी बढ़ी और घरेलू बाजारों में भी चुनिंदा सेक्टर्स में दबाव देखा गया. इसके बावजूद स्टॉक ने लगातार ऊपर की ओर मूवमेंट दिखाया है, जिससे निवेशकों का विश्वास और भी मजबूत हुआ है.

तीन साल में 700% से ज्यादा उड़ान

इस शेयर में लगातार अपट्रेंड कायम है. पिछले एक वर्ष में जहां A-1 शेयर 557% चढ़ा है, वहीं तीन साल की बात करें तो शेयर प्राइस 702% तक उछला है. इस तेज रफ्तार ने इसे उन चुनिंदा स्मॉलकैप्स में शामिल कर दिया है, जो लगातार तीन वर्षों तक मजबूत प्रदर्शन बनाए रखने में सफल रहे हैं. लंबे समय के निवेशकों के लिए यह शेयर एक बड़ी सफलता कहानी बन चुका है. पांच वर्ष की अवधि में स्टॉक 4,006% की रिकॉर्ड तोड़ छलांग लगा चुका है, यानी जिसने भी इसमें शुरुआती स्तरों पर निवेश किया होगा, उसकी निवेश राशि कई गुना बढ़ चुकी होगी.

ऑर्डर अपडेट के बाद रिकॉर्ड हाई

हाल ही में कंपनी को मिले ऑर्डर अपडेट के बाद स्टॉक में खरीदारी और बढ़ गई. मंगलवार दोपहर 12:10 बजे A-1 शेयर प्राइस BSE पर 5% अपर सर्किट के साथ 2,433.10 के रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा था.मजबूत ऑर्डर बुक, बेहतर ग्रोथ आउटलुक और मैनेजमेंट की साफ-सुथरी गवर्नेंस के कारण स्टॉक को लेकर निवेशकों में उत्साह दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.