Stock Market Crash: मार्केट में भारी बिकवाली, ITC और Tejas Networks समेत 281 शेयर 52-वीक लो पर पहुंचे

भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. NIFTY और SENSEX दोनों में कमजोरी के बीच भारी बिकवाली देखने को मिली. ITC समेत 281 से अधिक शेयर अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव बना हुआ है.

शेयर मार्केट Image Credit: GettyImages

Stock market crash: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों रौनक गायब है और तेजी का माहौल फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. NIFTY और SENSEX ने लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की है, जिससे निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बन गया है. बाजार में भारी बिकवाली के बीच कई बड़े शेयर अपने 52-वीक लो पर पहुंच गए हैं. इसमें ITC, कायनेस टेक्नोलॉजी इंडिया और प्रीमियर एनर्जीज जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में, जिनके शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है.

निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट

शुक्रवार को NIFTY 193.55 अंक गिरकर 25,683.30 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं SENSEX भी करीब 604.72 अंक की गिरावट के साथ 83,576.24 पर बंद हुआ. इस सप्ताह NIFTY की शुरुआत लगभग 26,333 के स्तर से हुई थी, लेकिन लगातार बिकवाली के कारण इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई है.

52-वीक लो पर पहुंचे शेयर

अपस्टॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 281 से अधिक कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-वीक लो को छुआ. ITC का शेयर 1.10 फीसदी गिरकर अपने 52-वीक लो पर पहुंच गया. पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 25.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रीमियर एनर्जीज, कायनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज, बाटा इंडिया, बीएएसएफ इंडिया, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड समेत कई अन्य कंपनियों के शेयर भी इस सूची में शामिल हैं.

शेयर52-वीक लो 1-साल रिटर्न
ITC Limited336.10 रुपया-25.07 फीसदी
Premier Energies709.05 रुपया-41.21 फीसदी
Kaynes Technology India3,630 रुपया-45.72 फीसदी
ACC Limited1,701 रुपया-13.67 फीसदी
United Breweries1,533 रुपया-23.17 फीसदी
Bata India914.85 रुपया-34.45 फीसदी
BASF India3,735.50 रुपया-28.86 फीसदी
Westlife Foodworld499.70 रुपया-37.49 फीसदी
Tejas Networks410.40 रुपया-62.15 फीसदी
Maharashtra Seamless533 रुपया-22.64 फीसदी
Sapphire Foods India218.05 रुपया-35.84 फीसदी
Sula Vineyards199.81 रुपया-50.03 फीसदी

बाजार की कमजोरी के अन्य संकेत

निफ्टी के अन्य सूचकांक जैसे निफ्टी मिडकैप100 (-0.79 फीसदी) और निफ्टी स्मॉलकैप100 (-1.81 फीसदी) में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई, जिससे छोटे और मझोले शेयर दबाव में नजर आए. इसी गिरावट के बीच इंडिया VIX में करीब 3.11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. सेक्टरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी (-2.26 फीसदी) और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (-1.05 फीसदी) सबसे ज्यादा प्रभावित रहे, जबकि निफ्टी ऑयल एंड गैस (+0.4 फीसदी) और निफ्टी आईटी (+0.28 फीसदी) ने कुछ मजबूती दिखाई है.

सूचकांकप्रदर्शन (शुक्रवार)
Nifty Midcap 100-0.79 फीसदी
Nifty Smallcap 100-1.81 फीसदी
India VIX+3.11 फीसदी
Nifty Realty-2.26 फीसदी
Nifty Financial Services-1.05 फीसदी
Nifty Oil & Gas+0.40 फीसदी
Nifty IT+0.28 फीसदी

संभावित टैरिफ ने बनाया दबाव

मौजूदा बाजार के रुख को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि वैश्विक स्तर पर उभरती जियोपॉलिटिकल टेंशंस और इंडिया-यूएस ट्रेड टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है. इसके साथ ही रूसी तेल खरीद को लेकर ट्रंप की ओर से दी गई 500 फीसदी टैरिफ की धमकी ने भी निवेशकों को सतर्क कर दिया है, जिसका असर बाजार की चाल पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: इस कंडोम बनाने वाली कंपनी में क्या है खास जिसके शेयर 441% चढ़े, जानें कौन हैं मालिक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी

HAL बनाम BEL: डिफेंस सेक्टर का असली बादशाह कौन, डिफेंस बूम में किस स्टॉक से मिल सकता है बेहतर रिटर्न

2025 में ₹1.66 लाख करोड़ की रिकॉर्ड निकासी के बाद भी दबाव बरकरार, 2 हफ्ते में FIIs ने निकाले ₹11,789 करोड़, क्या है वजह?

सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य

1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T