शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने निकाले 64,156 करोड़, इन सेक्टर्स पर असर; जानें कब थमेगा सिलसिला?

विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं क्योंकि रुपये की कमजोरी, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और कमजोर कमाई के अनुमान के कारण। जनवरी 2025 में अब तक 64,156 करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है। विदेशी निवेशक अमेरिकी बाजारों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि वहां ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता का माहौल है और विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं।

विदेशी निवेशक क्यों निकाल रहे शेयर बाजार से पैसा? Image Credit: money9live.com

FPIs Share Market: शेयर बाजार लगातार गिरावट का दौर देख रहा है, इस बीच विदेशी निवेशकों यानी FPIs का भारतीय शेयर बाजार से भारी निकासी जारी है. जनवरी 2025 में अब तक 64,156 करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है. इस महीने 24 जनवरी तक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी FPIs ने भारतीय शेयर बाजार से 64,156 करोड़ या 7.44 अरब डॉलर निकाले हैं.

विदेशी निवेशक क्यों निकाल रहे पैसा?

इसके पीछे का मुख्य कारण, भारतीय रुपये का कमजोर होना है, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी है और कमजोर कमाई का अनुमान है, इसलिए विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं.

दिसंबर 2024 में कैसी थी स्थिति?

दिसंबर 2024 में FPIs ने भारतीय बाजारों में ₹15,446 करोड़ का निवेश किया था लेकिन जनवरी 2025 में वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों के कारण यह धारणा बदल गई है.

किन सेक्टर्स पर पड़ा असर?

फाइनेंशियल सेक्टर: इस सेक्टर में FPIs का बड़ा निवेश होता है, इसलिए इसने सबसे ज्यादा असर झेला है.

IT सेक्टर: IT सेक्टर में कुछ खरीदारी देखने को मिली है

डेट (Debt) मार्केट: FPIs ने सिर्फ शेयर बाजार से ही नहीं, बल्कि डेट मार्केट से भी पैसे निकाले हैं, ₹4,399 करोड़ (Debt General Limit से) और ₹5,124 करोड़ (Debt Voluntary Retention Route से).

FPIs के निवेश का ट्रेंड (2022-2024)

एक्सपर्ट की राय: कब तक पैसा निकालते रहेंगे विदेशी निवेशक?

Geojit Financial Services के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट, वीके विजयकुमार ने कहा कि, जब तक डॉलर इंडेक्स 108 से ऊपर है और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.5% से ऊपर रहेगा, तब तक विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसे निकालते रहेंगे. कुल मिलाकर, विदेशी निवेशक फिलहाल भारतीय बाजारों में सतर्क दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल