बाजार में तेजी, निफ्टी 25900 के ऊपर, PSU बैंक के शेयरों में रैली; टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में भयंकर बिकवाली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. बाजार की ब्रेड्थ पॉजिटिव रही. 1,632 शेयर चढ़े, 1,043 गिरे, और 207 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गैनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, NTPC और मैक्स हेल्थकेयर शामिल रहे. वहीं, Tata Motors Passenger Vehicles के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 372.70 रुपये पर चले गए.

शेयर मार्केट Image Credit: money9live

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद 17 नवंबर को भारतीय बाजार हरे निशान में खुले, और निफ्टी ने लगभग 25,950 के आसपास शुरुआत की. सेंसेक्स 39.35 अंक (0.05 फीसदी) बढ़कर 84,602.13 पर खुला, जबकि निफ्टी लगभग सपाट रहा और 25,909.55 पर ट्रेडिंग शुरू की. बाजार की ब्रेड्थ पॉजिटिव रही. 1,632 शेयर चढ़े, 1,043 गिरे, और 207 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गैनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, NTPC और मैक्स हेल्थकेयर शामिल रहे. वहीं लूजर्स में सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील, TCS और SBI लाइफ इंश्योरेंस दबाव में दिखे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सरकारी बैंक और मीडिया शेयरों में तेजी रही.

Tata Motors Passenger Vehicles में भारी बिकवाली

आज के शुरुआती कारोबार में Tata Motors Passenger Vehicles के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 372.70 रुपये पर चले गए. इसके पीछे की वजह है कंपनी की कमजोर तिमाही नतीजे.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE, समय-9:22

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE, समय-9:22

एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )

इसे भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

शुक्रवार, 14 नवंबर को शेयर बाजार में पूरे दिन उतार–चढ़ाव का माहौल रहा. हालांकि आखिरी घंटे में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 84,562 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 31 अंक चढ़कर 25,910 पर क्लोज हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंक फिसलकर 84,029 तक जा पहुंचा था. वहीं निफ्टी भी 139 अंक टूटकर 25,910 के स्तर पर आ गया था.

इसे भी पढ़ें- 2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories