कमजोर बाजार में भी चमके ये 2 पेनी स्‍टॉक्‍स, भाव ₹100 से कम, कर्ज भी मामूली, 1 साल में 314% तक चढ़े

कमजोर बाजार के बावजूद दो पेनी स्टॉक्स ने पिछले साल यानी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां एक स्‍टॉक ने 2025 में करीब 314% का रिटर्न दिया वहीं GRM Overseas ने भी शानदार उछाल दर्ज की. तो किन फैक्‍टर्स ने बढ़ाई इनकी तेजी जानें वजह.

penny stocks returns Image Credit: money9 live AI image

Penny Stock: वैश्विक बाजारों की तुलना में 2025 भारतीय बाजारों के लिए थोड़ा कमजोर रहा. स्मॉल और माइक्रो कैप सेगमेंट पर दबाव देखने को मिला. हालांकि आखिरी महीने में ये मजबूत रहा. मार्केट के इन सब उतार-चढ़ाव के बावजूद चुनिंदा पेनी स्‍टॉक्‍स ने शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया. दिलचस्‍प बात यह है कि इन शेयरों की कीमत 100 रुपये से भी कम है, और इनका डेट टू इक्विटी 1 से भी कम है, यानी काफी कम कर्ज है. आज हम आपको साल 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ऐसे ही 2 छुटकू स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे.

Shukra Pharma

फार्मा सेक्टर की कंपनी Shukra Pharma दवाइयों के निर्माण और मार्केटिंग के कारोबार में सक्रिय है. साल 2025 में इस शेयर ने जबरदस्त उछाल दिखाया. यह 1 जनवरी 2025 को 14.3 रुपये से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 को 59.25 रुपये पर पहुंच गया. यानी पूरे साल में इसने करीब 314% का रिटर्न दिया.

वित्‍तीय प्रदर्शन से बढ़ी तेजी

GRM Overseas

GRM Overseas बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के कारोबार से जुड़ी हुई है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है. साल 2025 में इस शेयर ने 143% की छलांग लगाई. 1 जनवरी 2025 को यह 66.73 रुपये पर था, जो 31 दिसंबर 2025 को बढ़कर 162.1 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी का शेयर रडार पर, रेवेन्‍यू और प्रॉफिट बढ़ा, ऑर्डर बुक भी 5450 करोड़, पर इन फैक्‍टर्स ने बिगाड़ा खेल

FII का बढ़ा भरोसा

कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसका रेवेन्यू FY25 के 5.4 अरब रुपये से बढ़कर FY28 तक 20 अरब रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं अंतरराष्ट्रीय कारोबार से रेवेन्यू 7.8 अरब रुपये से बढ़कर 15 अरब रुपये होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

रिन्यूएबल रेस में आगे निकलने को तैयार यह स्मॉलकैप शेयर, FY27 तक ₹3300 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट, नजर में रखें स्टॉक

टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस

Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस