अगले 3 साल के लिए दमदार है इन 4 सोलर कंपनियों का ग्रोथ प्लान, जबरदस्त मुनाफा करा सकते हैं इनके शेयर! देंखे लिस्ट

विक्रम सोलर, प्रीमियर एनर्जीज, इन्सोलेशन एनर्जी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां भारत में ग्रीन एनर्जी क्रांति की अगुआ हैं. इनकी आक्रामक विस्तार योजनाएं और वित्तीय मजबूती आने वाले वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा करा सकती हैं.

रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक्स Image Credit: canva

भारत, जो कभी कोयले और तेल पर निर्भर था, अब तेजी से हरित ऊर्जा यानी Green Energy की ओर बढ़ रहा है. हाल के वर्षों में भारत ने 50% बिजली उत्पादन क्षमता को गैर-जीवाश्म ईंधनों से प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित समय से 5 वर्ष पहले ही प्राप्त कर लिया है. इसकी अगुवाई विक्रम सोलर, प्रीमियर एनर्जीज, इन्सोलेशन एनर्जी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी चार प्रमुख कंपनियां कर कर रही हैं. आइए जानते हैं कैसे ये रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियां आने वाले तीन वर्षों में निवेशकों के लिए जबरदस्त अवसर पैदा कर सकती हैं और अभी इनके शेयर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं.

विक्रम सोलर

विक्रम सोलर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कंपनी है. इसने अगस्त 2025 में अपना IPO लॉन्च किया है. कंपनी अब 17.5 GW मॉड्यूल और 12 GW सोलर सेल निर्माण क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जो वर्तमान के 4.5 GW से करीब चार गुना ज्यादा है. कंपनी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में नए संयंत्र स्थापित कर रही है जिसमें 4 अरब रुपये का निवेश किया जाएगा. कंपनी की ऑर्डर बुक 10.96 GW तक पहुंच चुका है जिसमें L&T और AB Energia जैसे बड़े नाम शामिल हैं. FY25 में कंपनी का मुनाफा 1,398 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने Q1 FY26 में 484% की जबरदस्त मुनाफा वृद्धि दर्ज की. इसके शेयर शुक्रवार को 334.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.

सोर्स- Groww

प्रीमियर एनर्जीज

प्रीमियर एनर्जीज ने पिछले तीन वर्षों में 100% से अधिक की वार्षिक बिक्री वृद्धि दर्ज की है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 65,187 करोड़ रुपये और मुनाफा 9,371 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की योजना 2028 तक सेल निर्माण क्षमता को 10 GW और मॉड्यूल को 11 GW तक पहुंचाने की है. इसके साथ ही, बैटरी स्टोरेज और इन्वर्टर निर्माण में 800 करोड़ रुपये का निवेश भी प्रस्तावित है. कंपनी बैकवर्ड इंटीग्रेशन की ओर बढ़ रही है, जिससे लागत नियंत्रण और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा. वर्तमान में इसका ऑर्डर बुक 86,027 करोड़ रुपये का है. इसके शेयर शुक्रवार को 1065.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

सोर्स- Groww

इन्सोलेशन एनर्जी

इन्सोलेशन एनर्जी भारत की पहली सूचीबद्ध सौर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. राजस्थान में 4.5 GW की नई यूनिट शुरू करने के साथ ही कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए राजस्थान सरकार के साथ MOU साइन किया है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 7,372 करोड़ रुपये और मुनाफा 555 करोड़ रुपये रहा. आने वाले वर्षों में कंपनी 8,600 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,333 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, कंपनी सौर वेफर और बैटरी स्टोरेज क्षेत्रों में भी प्रवेश करने जा रही है. इसके शेयर शुक्रवार को 159.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

सोर्स- Groww

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है जो देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी योजनाओं का संचालन कर रही है. अक्टूबर 2025 में इसने गुजरात सरकार के साथ 10 GW सोलर और 5 GW विंड प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है. कंपनी ने अयाना रिन्युएबल पावर का अधिग्रहण किया है, जिसकी कुल क्षमता 4,112 MW है. FY25 में कंपनी का मुनाफा 4,741 करोड़ रुपये रहा और इसकी वृद्धि दर आने वाले वर्षों में और तेज हो सकती है. इसके शेयर शुक्रवार को 100.01 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

सोर्स- Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.