1226 करोड़ का है पोर्टफोलियो फिर भी ‘चीता’ नहीं ‘कछुआ’ स्टॉक्स में निवेश कर रहा यह दिग्गज निवेशक, बताई वजह

दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने कहा है कि मौजूदा बाजार में मल्टीबैगर खोजने का समय नहीं है, इसलिए वे तेजी वाले “चीता स्टॉक्स” की बजाय सुरक्षित “कछुआ स्टॉक्स” में निवेश कर रहे हैं. फिलहाल वे PSU बैंक और चीनी ETFs में पोजिशन बनाए हुए हैं. केडिया का मानना है कि अभी पूंजी बचाने और सुरक्षित आइडियाज में निवेश करना बेहतर रणनीति है, जब तक अगला असली बुल मार्केट शुरू न हो जाए.

विजय केडिया कैसे चुनते हैं स्टॉक्स Image Credit: Money9live/Canva

शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स खोजकर बड़ी कमाई करने वाले दिग्गज निवेशक विजय केडिया इस समय जोखिम लेने के बजाय सुरक्षित निवेश की रणनीति अपना रहे हैं. इस समय निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद कंसोलिडेटेड कर रहा है. केडिया के मुताबिक मौजूदा बाजार में तेजी दिखने के बावजूद अवसर सीमित हैं और पूंजी बचाना ज्यादा जरूरी है. ET मार्केट्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस समय वह “कछुआ स्टॉक्स” में निवेश कर रहे हैं, जब तक कि उन्हें अपने “चीता स्टॉक्स” नहीं मिल जाते. उनके अनुसार, नकदी रखकर इंतजार करने के बजाय बाजार में बने रहना बेहतर है ताकि अवसर मिलते ही निवेश किया जा सके. आइये जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा?

केडिया की रिटेल निवेशकों को सलाह

केडिया ने रिटेल निवेशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा माहौल में मल्टीबैगर स्टॉक्स तलाशना जोखिमपूर्ण हो सकता है, क्योंकि बाजार में तेज़ मुनाफावसूली की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उन्होंने “लिक्विड और सुरक्षित शेयरों” की ओर रुख किया है, जिनमें PSU बैंक स्टॉक्स शामिल हैं. उनका कहना है कि पब्लिक सेक्टर बैंकों में वैल्यू मौजूद है और वे सुरक्षित विकल्प हैं, हालांकि इनकी तेजी धीमी रहती है. केडिया का मानना है कि जब देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी, तो क्रेडिट ग्रोथ भी बढ़कर 14–15% तक जा सकती है, जिससे PSU बैंकों की बैलेंस शीट और मजबूत होगी.

PSU शेयरों के अलावा उन्होंने चीन के ETFs में भी निवेश किया है. उनके अनुसार, लंबे समय तक ग्रोथ देने वाले sunrise sectors में निवेश करना बेहतर रणनीति है और जब उन्हें अपने तेज रिटर्न देने वाले स्टॉक्स मिलेंगे, तब वे “कछुआ स्टॉक्स” से पैसा निकालकर “चीता स्टॉक्स” में शिफ्ट कर देंगे.

वैल्युएशन अभी आकर्षक नहीं

उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 के पीक से बड़े सुधार और समय के साथ बाजार में गिरावट देखने के बावजूद वैल्युएशन अभी भी पूरी तरह आकर्षक स्तर पर नहीं आए हैं, IPO बाजार में जारी उत्साह को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि कई IPO बहुत ऊंचे वैल्यूएशन पर आ रहे हैं, जबकि इन पर निवेश की होड़ जोखिम बढ़ा रही है. उनके अनुसार, जब IPO की यह गर्मी कम होगी तभी बाजार में रिकवरी दिखेगी.

बुल रन से पहले एक और करेक्शन संभव

केडिया का मानना है कि निफ्टी के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद भी निवेशकों में उत्साह न के बराबर है, क्योंकि पोर्टफोलियो में वैसी तेजी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि यह तेजी सिर्फ कुछ चुनिंदा शेयरों के कारण है और इसे व्यापक तेजी कहना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है और दीर्घकालिक ग्रोथ कहानी बरकरार है, लेकिन अगली मजबूत बुल रन शुरू होने से पहले एक और करेक्शन संभव है.

केडिया का पोर्टफोलियो

Trendlyne ने ताजा कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के अनुसार बताया है कि केडिया ने इस समय (Q2 FY26) पब्लिकली 16 शेयरों में पैसा लगा रहा है जिनकी कुल वैल्यू लगभग 1,226.6 करोड़ रुपये से अधिक है.

Stock NameHolding Value
Yatharth Hospital₹67.4 Cr
TechD Cybersecurity₹29.2 Cr
Global Vectra₹13.5 Cr
Om Infra₹25.7 Cr
Affordable Robotic₹18.4 Cr
Atul Auto₹266.3 Cr
Elecon Engineering₹109.8 Cr
Mahindra Resorts₹64.6 Cr
Neuland Laboratories₹212.6 Cr
Repro₹41.9 Cr
Siyaram Silk Mills₹31.9 Cr
Sudarshan Chemical₹101.4 Cr
Vaibhav Global₹79.8 Cr
Precision Camshafts₹17.7 Cr
Innovators Facade Systems₹39.2 Cr
TAC Infosec₹107.2 Cr

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.