इस कंडोम बनाने वाली कंपनी में क्या है खास जिसके शेयर 441% चढ़े, जानें कौन हैं मालिक

Cupid Limited के शेयरों ने पिछले एक साल में 441% से ज्यादा रिटर्न दिया है. कंडोम, लुब्रिकेंट और IVD किट बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप ₹11,315 करोड़ है. कंपनी बोनस शेयर पर भी विचार कर रही है. इसके चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया हैं.

क्यूपिड लिमिटेड शेयर Image Credit: canva

पिछले एक साल में क्यूपिड (Cupid) के शेयरों में काफी तेजी आई है और शेयर 400 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. कंडोम बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 9 जनवरी को 6.35% फीसदी की तेजी के साथ 424.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. क्यूपिड मेल और फीमेल कंडोम, वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट बनाती और सप्लाई करती है. कंपनी की मौजूदा क्षमता सालाना 480 मिलियन से ज्यादा मेल कंडोम, 52 मिलियन फीमेल कंडोम और 210 मिलियन लुब्रिकेंट जेली पाउच बनाने की है. आइये जानते हैं कि इसके मालिक कौन हैं.

शेयर का हाल

इसके शेयर फिलहाल 424 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसने पिछले 1 महीने में 10.83 फीसदी, 6 महीने में 287.78 फीसदी और सालभर में 441.94 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में इसने 3440 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 11,315 करोड़ रुपये का है. कंपनी अपने शेयर धारकों काे बोनस शेयर बांट सकती है. 29 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा.

सोर्स: Groww

कंपनी की प्रोफाइल

Cupid Limited की स्थापना फरवरी 1993 में महाराष्ट्र में Cupid Rubbers Limited नाम से हुई थी. दिसंबर 2003 में कंपनी का नाम बदलकर “Cupid Condom Limited” किया गया और जनवरी 2006 में इसे फिर से बदलकर “Cupid Limited” कर दिया गया. शुरुआत में कंपनी का मेन ऑब्जेक्टिव रबर कॉन्ट्रासेप्टिव्स और एलाइड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और बिजनेस करना था. बाद में कंपनी के ऑब्जेक्टिव्स में जरूरी अप्रूवल्स के साथ डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और अन्य प्रेशस प्रोडक्ट्स के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग और रिलेटेड बिजनेस सेगमेंट्स को भी शामिल किया गया.

क्यूपिड ने शुरुआत में सिर्फ मेल कंडोम्स का प्रोडक्शन शुरू किया और 1993 में फीमेल कंडोम्स और वाटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली में डाइवर्सिफाई किया।. साल 1998 में कंपनी ने मेल कंडोम्स का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया और उसी साल पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर भी मिला. एक्सपैंशन और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए कंपनी ने जर्मनी से मशीनरी इम्पोर्ट की, जिससे प्रोडक्शन कैपेसिटी 160 मिलियन से बढ़कर 320 मिलियन यूनिट्स पर ईयर हो गई. बाद में 2007 में यह कैपेसिटी बढ़कर 400 मिलियन यूनिट्स एनुअली तक पहुंच गई. साल 2010 में क्यूपिड के फीमेल कंडोम (एफसी-1) को साउथ अफ्रीका से पहला कन्फर्म्ड एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला, जो कंपनी के लिए एक बड़ा माइलस्टोन रहा. इसके बाद 2017 में कंपनी ने नया प्रोडक्ट “लुब्रिकेंट जेली” लॉन्च किया और उसी साल क्यूपिड एंजेल फीमेल कंडोम भी मार्केट में उतारा.

कंपनी के चेयरमैन

कंपनी के मुख्य प्रमोटर और चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया हैं. प्रमोटर ग्रुप में आदित्य हलवासिया के साथ Columbia Petro Chem Private Limited भी शामिल है जिसकी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. हलवासिया ने फोर्डहम यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) मास्टर्स इन ग्लोबल फाइनेंस की पढ़ाई की है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

Crypto Prediction: $90000 सपोर्ट पर Bitcoin, $3128 पर Ethereum और $2.07 पर XRP टिके, रैली की उम्मीद फिर जगी

HAL बनाम BEL: डिफेंस सेक्टर का असली बादशाह कौन, डिफेंस बूम में किस स्टॉक से मिल सकता है बेहतर रिटर्न

2025 में ₹1.66 लाख करोड़ की रिकॉर्ड निकासी के बाद भी दबाव बरकरार, 2 हफ्ते में FIIs ने निकाले ₹11,789 करोड़, क्या है वजह?

सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य

1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T