ये IT कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, पांच साल में 1000 फीसदी रिटर्न, जानें रिकॉर्ड डेट

Titan Intech Limited ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसके बाद शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया गया है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 9 सितंबर 2025 तय की है. Q1 FY26 में नेट प्रॉफिट 42.6 फीसदी बढ़कर 0.64 करोड़ रुपये रहा और EBITDA 20.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.62 करोड़ रुपये पहुंचा.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: Canva

Stock Split: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. Titan Intech Limited ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. जिसके बाद कंपनी ने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट में बदलाव करते हुए 9 सितंबर 2025 तय किया है. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बेहतर नतीजे भी जारी किए हैं. जिसमें कंपनी का मुनाफा और मार्जिन दोनों में मजबूती दिखी है. खास बात यह है कि यह शेयर महज पांच साल में निवेशकों को 1100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

कंपनी ने बढ़ाई ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल

टाइटन इंटेक के बोर्ड ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 55 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दी है. इसके साथ ही 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का फैसला भी लिया गया है. यानी अब कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगा. इस फैसले का मकसद शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाना और निवेशकों का दायरा बढ़ाना है.

तिमाही नतीजों में जोरदार मुनाफा

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42.6 फीसदी बढ़कर 0.64 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछली तिमाही में यह 0.52 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी का EBITDA भी 20.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि इस दौरान नेट सेल्स मामूली गिरावट के साथ 4.97 करोड़ रुपये रही जो पिछली तिमाही में 5.78 करोड़ रुपये थी.

पहलूमूल्य / विवरण
Net Profit (Q1 FY26)₹0.64 करोड़
EBITDA (Q1 FY26)₹1.62 करोड़
Net Sales (Q1 FY26)₹4.97 करोड़
R&D Investment (Q1 FY26)₹4.5 करोड़
Share Price₹22.49
Market Cap₹70 करोड़+
5-Year Return~1100% (₹1.85 → ₹22.49)

साल दर साल दिखा सुधार

अगर सालाना आधार पर देखें तो Titan Intech Limited की नेट सेल्स में 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने Q1 FY25 में 4.82 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की थी जो Q1 FY26 में बढ़कर 4.97 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी ने स्थिर बढ़ोतरी दर्ज की है.

3D डिस्प्ले और AI प्रोजेक्ट पर निवेश

कंपनी ने इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पहली तिमाही में Titan Intech Limited ने 4.5 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किए हैं. यह राशि कंपनी के 3D डिस्प्ले और AI इंटीग्रेटेड एजुकेशनल प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट के लिए है. इसके तहत AR VR कंटेंट ग्लासलेस 3D डिस्प्ले और AI बेस्ड जेस्चर कंट्रोल सिस्टम विकसित किए जा रहे हैं. कंपनी इस प्रोजेक्ट में वित्त वर्ष 2026 में 10 से 15 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रही है.

शेयर बाजार में प्रदर्शन

मंगलवार को Titan Intech Limited का शेयर में मामूली गिरावट देखी गई और यह 22.30 के आस- पास ट्रेड कर रहा था. कंपनी का 52 वीक हाई 49.29 रुपये और लो 11.32 रुपये है. मौजूदा समय में इसका पीई 17 गुना है जबकि इंडस्ट्री पीई 31 गुना है. कंपनी का मार्केट कैप 70 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले पांच साल में इसने 1.85 रुपये से बढ़कर 22.49 रुपये तक का सफर तय किया और निवेशकों को 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.

ये भी पढ़ें- 20973 करोड़ का ऑर्डर बुक, 321% रिटर्न, अब इस PSU कंपनी को मिला 510 करोड़ का ठेका; शेयरों पर रखें नजर

क्या करती है कंपनी

टाइटन इंटेक लिमिटेड की स्थापना 1984 में हुई थी और इसका मुख्यालय हैदराबाद में है. कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के साथ LED वीडियो डिस्प्ले ल्यूमिनेयर्स टेलीकॉम इक्विपमेंट और अन्य हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा यह भारत सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को तकनीकी सर्विस भी उपलब्ध कराती है.