Vikram Solar सहित 3 कंपनियों की मार्केट में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला मुनाफा; जानें किसने कराया ज्यादा कमाई

शेयर बाजार में विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल की लिस्टिंग ने निवेशकों को पहले दिन ही अच्छा मुनाफा दिया. Vikram Solar के शेयर 332 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर खुले. Shreeji Shipping Global ने भी 252 रुपये के मुकाबले लगभग 7 फीसदी प्रीमियम दिया.

विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल की लिस्टिंग ने निवेशकों को पहले दिन ही अच्छा मुनाफा दिया. Image Credit:

IPO Listing: आज शेयर बाजार में तीन नई कंपनियों ने एंट्री की और अपने निवेशकों को लिस्टिंग के समय ही अच्छा रिटर्न दिया. Vikram Solar Limited, Shreeji Shipping Global Limited और Patel Retail Limited ने स्टॉक एक्सचेंज पर प्रीमियम के साथ शुरुआत की. Vikram Solar के शेयर 332 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर खुले. Shreeji Shipping Global ने भी 252 रुपये के मुकाबले लगभग 7 फीसदी प्रीमियम दिया. Patel Retail की लिस्टिंग 255 रुपये के इश्यू प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा रही.

Vikram Solar की मजबूत शुरुआत

सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली Vikram Solar के शेयर BSE पर 340 रुपये और NSE पर 338 रुपये पर लिस्ट हुए. यह इसके इश्यू प्राइस 332 रुपये की तुलना में क्रमशः 2.41फीसदी और 1.81फीसदी प्रीमियम है. कंपनी के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Shreeji Shipping Global का शानदार डेब्यू

शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी Shreeji Shipping Global के शेयर NSE पर 270 रुपये और BSE पर 271.85 रुपये पर खुले. यह इसके इश्यू प्राइस 252 रुपये से लगभग 8 फीसदी अधिक है. कंपनी का बिजनेस मॉडल निवेशकों को भरोसेमंद लगा और लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिला.

कंपनी का नामIPO Price (₹)BSE Listing Price (₹)NSE Listing Price (₹)प्रीमियम %
Vikram Solar332340 (2.41%)338 (1.81%)1.81 – 2.41%
Shreeji Shipping Global252271.85 (7.88%)270 (7.14%)7.14 – 7.88%
Patel Retail255305 (19.61%)300 (17.65%)17.65 – 19.61%

Patel Retail ने दिलाई सबसे ज्यादा बढ़त

महाराष्ट्र बेस्ड सुपरमार्केट चैन Patel Retail ने भी दमदार एंट्री की. कंपनी के शेयर BSE पर 305 रुपये और NSE पर 300 रुपये पर लिस्ट हुए. यह इसके इश्यू प्राइस 255 रुपये से 20 फीसदी प्रीमियम है. कंपनी के IPO को बाजार में अच्छी मांग मिली थी.

ये भी पढ़ें- ये IT कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, पांच साल में 1000 फीसदी रिटर्न, जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.