Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम! पेनाल्टी टैरिफ से सहमा बाजार, निवेशकों को 6 लाख करोड़ की चपत

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को ट्रंप के टैरिफ को लेकर दबाव में नजर आया है. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही एक-एक फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए. इसके अलावा चौतरफा बिकवाली हुई. खासतौर पर फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के इंडेक्स भारी दबाव में रहे.

शेयर बाजार में बिकवाली हावी Image Credit: freepik

Trump Tariff Impact on Share Market: 27 अगस्त से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाली भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी तक टैरिफ लगना अब तकरीबन तय हो गया है. शेयर बाजार मंगलवार को इस टैरिफ के भारतीय उद्योगों पर होने वाले असर को लेकर आशंकित दिखा. इसी दबाव में बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई. खासतौर पर बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स एक-एक फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए.

बाजार की गिरावट को फार्मा, हेल्थकेयर, बैंकिंग और आईटी सेक्टर ने लीड किया. सेक्टरोल मार्केट के साथ ही ब्रॉड मार्केट में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली और स्मॉल, मिड, मिडस्मॉल और लार्ज कैप सभी तरह के इंडेक्स और स्टॉक्स में गिरावट का रुख रहा. वहीं, बाजार में निवेशकों की भावनाओं को व्यक्त करने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 12.16 फीसदी पर पहुंच गया. हालांकि, यह अब भी नॉर्मल रेंज में है. लेकिन, धीरे-धीरे हायर वोलैटिलिटी की तरफ बढ़ रहा है.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का प्रदर्शन?

बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक-एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 81,377.39 अंक पर ओपन हुआ. ओपनिंग सेशन में ही 81,450.28 के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा और इसके बाद लगातार गिरावट का दौर शुरू हुआ और 80,685.98 के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. दिन के आखिर में 1.04% की गिरावट के साथ 849.37 अंक टूटकर 80,786.54 अंक पर बंद हुआ.

इंडेक्सओपनिंग इंट्रा-डे हाईइंट्रा-डे लोक्लोजिंग बदलाव (%)बदलाव
सेंसेक्स81,377.3981,450.2880,685.9880,786.54-1.04%-849.37
निफ्टी24,899.5024,919.6524,689.6024,712.05-1.02%-255.70

इसी तरह निफ्टी 24,899.50 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 24,919.65 अंक इंट्रा डे हाई को छूने के बाद लगातार गिरते हुए 24,689.60 के इंट्रा डे लो तक पहुंचा. दिन के आखिर में 1.02% गिरावट के साथ 255.70 अंक टूटकर 24,712.05 अंक पर बंद हुआ.

धारा के विपरीत चलीं ये कंपनियां

सेंसेक्स के 30 में से 26 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. हालांकि, FMCG सेक्टर धारा के विपरीत चला और HUL 2.38 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा, पूरा ऑटो सेक्टर जहां लाल निशान में बंद हुआ. मारुति सुजुकी के शेयर में 1.85 फीसदी तेजी देखने को मिली. इसके अलावा पूरे आईटी इंडेक्स के विपरीत TCS 0.49 फीसदी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी में भी यही हाल रहा. हालांकि, निफ्टी का टॉप गेनर 2.68 फीसदी तेजी के साथ आयशर मोटर्स रहा.

निवेशकों को 6 लाख करोड़ की चपत

बाजार में हुई चौतरफ बिकवाली के चलते मार्केट कैप में 6 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों को टोटल मार्केट कैप 45541312.9 करोड़ रुपये रहा. मंगलवार को हुई गिरावट के बाद यह मार्केट कैप घटकर 44938732.13 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह एक दिन में ही तमाम निवेशकों को 6,02,580.77 करोड़ रुपये चपत लगी है.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट का प्रदर्शन?

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स पर आज दबाव साफ दिखा. Nifty 50 और Nifty 100 करीब 1% से ज्यादा टूटे, जबकि Nifty 500 में 1.26% की गिरावट रही. Midcap और Smallcap इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा, जिसमें Nifty Smallcap 100 2% से अधिक टूटा. इसके विपरीत, India VIX (Volatility Index) में 3.44% की तेजी देखने को मिली, जो आने वाले दिनों में बाजार की अस्थिरता बढ़ने का संकेत है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
Nifty 5024,710.35-1.03%
Nifty 10025,312.15-1.08%
Nifty 20013,755.60-1.19%
Nifty 50022,760.50-1.26%
Nifty Midcap 5016,014.40-1.95%
Nifty Midcap 10056,726.95-1.69%
Nifty Smallcap 10017,539.65-2.08%
India VIX12.16+3.44%

सेक्टोरल मार्केट कैसा रहा?

सेक्टोरल इंडेक्स में आज FMCG ही एकमात्र सेक्टर रहा जिसने 0.88% की तेजी के साथ हरे निशान में क्लोजिंग दी. बाकी लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा दबाव Realty (-2.32%), PSU Bank (-1.82%) और Pharma (-1.74%) पर देखने को मिला। वहीं Auto (-0.42%) और IT (-0.72%) में गिरावट अपेक्षाकृत सीमित रही.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंग% बदलाव
Nifty Auto25,317.80-0.42%
Nifty FMCG56,174.10+0.88%
Nifty IT36,020.15-0.72%
Nifty Media1,607.70-1.14%
Nifty Metal9,274.15-1.72%
Nifty Pharma21,974.65-1.74%
Nifty PSU Bank6,853.30-1.82%
Nifty Private Bank26,332.05-1.37%
Nifty Realty895.15-2.32%
Nifty Oil & Gas10,950.45-1.63%

क्या है एक्सपर्ट का व्यू?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी पेनाल्टी टैरिफ की समय सीमा खत्म होने वाली है. अब तक टैरिफ के मसले पर भारत-अमेरिका के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है. ऐसे में घरेलू बाजार में सतर्कता का माहौल है. इसके अलावा रुपये में लगातार गिरावट से भी बाजार पर दबाव बढ़ रहा है. फिलहाल, निवेशक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के प्रयासों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. FMCG को छोड़कर, सभी क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली देखी गई, जिसमें खपत बढ़ने की उम्मीदों के चलते तेजी आई है.