इस इंजीनियरिंग कंपनी का आएगा IPO, डिफेंस, एयरोस्पेस, स्टील प्रोडक्शन जैसे सेक्टर में हैं ग्राहक; करती है ये काम

Upcoming IPO Ardee Engineering: कंपनी के पास ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, एयरोस्पेस, स्टील प्रोडक्शन, कंस्ट्रक्शन, पावर प्रोडक्शन और माइनिंग जैसे कई उद्योगों में डायवर्सिफाइड ग्राहक हैं. पब्लिक ऑफर लाने के लिए कंपनी को सेबी से मंजूरी मिल गई है.

आर्डी इंजीनियरिंग लिमिटेड का आएगा आईपीओ. Image Credit: Getty image

Upcoming IPO Ardee Engineering: आर्डी इंजीनियरिंग लिमिटेड को इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से मंजूरी मिल गई है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर की वेबसाइट पर हाल ही में जारी एक अपडेट के अनुसार, 580 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर में फ्रेश शेयर और प्रमोटर चंद्रशेखर मोटुरु के 80 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में इसकी जानकारी दी गई है.

कंपनी की योजना

आर्डी इंजीनियरिंग ने तेलंगाना के सीतारामपुर में दो नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना से संबंधित कैपिटल एक्सपेंडिचर की आवश्यकताओं के लिए फ्रेश इश्यू से होने वाली कमाई में से 279.6 करोड़ रुपये आवंटित करनी की योजना बनाई है.

आंध्र प्रदेश के परवाड़ा में एक नई इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी डेवलप करने के लिए 44.8 करोड़ रुपये,कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए 65 करोड़ रुपये और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पैसे का इस्तेमाल कंपनी करेगी.

आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करेंगे.

कंपनी डिटेल्स

साल 2008 में एक साझेदारी के रूप में स्थापित आर्डी इंजीनियरिंग, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड (AM/NS), जेके सीमेंट लिमिटेड, नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड सहित कई प्रमुख ब्लू-चिप कंपनियों को सर्विसेज प्रदान करती है.

अलग-अलग सेक्टर के ग्राहक

आर्डी के पास ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, एयरोस्पेस, स्टील प्रोडक्शन, कंस्ट्रक्शन, पावर प्रोडक्शन और माइनिंग जैसे कई उद्योगों में डायवर्सिफाइड ग्राहक हैं, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रणनीतिक रूप से स्थित पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के जरिए ऑपरेट होते हैं. 31 मार्च 2024 तक कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 44,144 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) है.

वित्तीय रूप से, आर्डी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 620 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और 29 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से भारतीय इंडस्ट्रीज को कितना बड़ा झटका? इन सेक्टर्स पर पड़ेगी सबसे अधिक मार