पहले दिन 10 गुना सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, GMP भी ₹15 से ₹45 पर पहुंचा; जानें कबतक लगा सकते हैं दांव

इस IPO को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 26 अगस्त को इश्यू 10.52 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी 15 रुपये से बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का 41.80 करोड़ रुपये का यह फ्रेश इश्यू 1 सितंबर तक ओपन रहेगा और 3 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

जीएमपी में दिखी तेजी Image Credit: @Canva/Money9live

Current Infraprojects IPO GMP Subscription Surges: प्राइमरी मार्केट में आज कुल 4 कंपनियों ने दस्तक दी है. इनमें SME और मेनबोर्ड, दोनों ही कंपनियां शामिल हैं. वहीं, टोटल ओपन आईपीओ की बात करें तो मौजूदा समय में कुल 6 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. वहीं, 3 इश्यू आज बंद भी हुए. आज ही दिन खुलने वाले एक इश्यू की हम बात करने वाले हैं. उस इश्यू का नाम Current Infraprojects है. इश्यू के पहले दिन ही आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला. कंपनी को पहले दिन कुल 10.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसी के साथ ग्रे मार्केट पर भी इश्यू धमाल मचा रहा है. आइए सभी पहलू पर विस्तार से बात करते हैं.

क्या है सब्सक्रिप्शन रेट?

मंगलवार, 26 अगस्त को कंपनी के आईपीओ को कुल 10.52 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी 11.78 गुना के साथ रिटेल निवेशकों की है. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने आईपीओ के लिए 35,04,000 शेयर ऑफर किए थे लेकिन अब तक 3,68,70,400 शेयरों के लिए निवेशकों के लिए बोली लगा दी है.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट पर करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ ने धमाल मचा रखी है. हर रोज इसके जीएमपी में बढ़ोतरी हो रही है. आज इसका जीएमपी बढ़कर 45 रुपये पर पहुंच गया है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 56.25 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है. इस आधार पर इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 125 रुपये हो जाती है. जीएमपी पर इसका सफर 15 रुपये (19 अगस्त) से शुरू हुआ था. उसके बाद से लगातार इसमें तेजी आ रही है. हालांकि, यह एक अनुमानित भाव होता है. आईपीओ की लिस्टिंग इससे ज्यादा या कम पर भी सकती है.

IPO की बेसिक जानकारियां क्या है?

IPO के जरिये कंपनी 41.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2.15 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए आरक्षित हैं. यानी नेट इश्यू 38.86 करोड़ रुपये है. कंपनी ने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये तय किया है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. कंपनी ने इश्यू के लिए 76 रुपये से 80 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर और आईपीओ की लिस्टिंग 3 सितंबर को होने की उम्मीद है.

क्या करती है कंपनी?

करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स की शुरुआत 2013 में हुई थी. यह इंफ्रा और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ईपीसी प्रोजेक्ट्स करती है. इसके सर्विसेज में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, वाटर इंजीनियरिंग, सोलर ईपीसी, इंटीरियर वर्क्स और रोड फर्नीचर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Shreeji Shipping vs Patel Retail vs Gem Aromatics: किस IPO के शेयर ने मचाया धमाल, कौन रह गया GMP से भी पीछे?

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.