Vikran Engineering IPO: ताबड़तोड़ 2x सब्सक्रिप्शन, धांसू GMP, 21 ब्रोकरेज का रिव्यू, जानें क्यों लगाएं दांव?
Vikran Engineering IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुका है. पहले ही दिन इसे निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. इस इश्यू को अब तक 21 ब्रोकर और एनालिस्टों ने रिव्यू किया है. इनमें से 13 ने इसके लिए 'Apply' रेटिंग दी है. आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज कंपनी के Pre-IPO निवेशकों में शामिल हैं. इसके अलावा 2442 करोड़ की ऑर्डर बुक के साथ कंपनी नेक्स्ट लेवल ग्रोथ फेज में है.

Vikran Engineering IPO Review and GMP Trend: ग्रे मार्केट हो या सब्सक्रिप्शन. दोनों ही मोर्चों पर विक्रान इंजीनियरिंग के इश्यू का प्रदर्शन धमाकेदार है. 21 ब्रोकरेज और एनालिस्टों ने इस इश्यू को रिव्यू किया है. इनमें से 13 ने सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्टों का मानना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है. इस लिहाज से कंपनी नेक्स्ट लेवल के ग्रोथ फेज में है.
कैसा रहा पहले दिन सब्सक्रिप्शन?
इस IPO ने पहले ही दिन शानदार सब्सक्रिप्शन दर्ज किया. कुल मिलाकर यह 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा मांग NII की तरफ से आई, जहां 5.43x बोली लगी. रिटेल निवेशकों ने भी अच्छा रिस्पॉन्स देते हुए 2.44x सब्सक्रिप्शन दिखाया. वहीं QIB कैटेगरी में अभी सिर्फ 0.43x बोली आई है. आमतौर पर QIB आखिरी दिन बोली लगाते हैं. अब तक आए सब्सक्रिप्शन आंकड़े बताते हैं कि इस इश्यू में निवेशकों का भरोसा मजबूत है और आगे के दिनों में यह आंकड़े और ऊपर जा सकते हैं.

एंकर इन्वेस्टर्स में बड़े नाम
कंपनी के Pre-IPO निवेशकों में जहां आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गजों के नाम जुड़े हैं. वहीं, एंकर बुक को सब्सक्राइब करने वालों में भी कई बड़े संस्थान सामने आए हैं. कंपनी की तरफ से दी BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक एंकर बुक को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों में बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, ITI MF, Samco MF, SBI जनरल इंश्योरेंस, Bengal Finance & Investment, VPK Global और Societe Generale जैसे नाम शामिल हैं.
कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 97 रुपये इश्यू प्राइस माना जाए, तो GMP लगातार 18 से 21 फीसदी के बीच लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. मंलगवार को Investorgain के डाटा के मुताबिक शाम 5:30 बजे GMP 18 रुपये रहा. इश्यू प्राइस पर 18 रुपये के प्रीमियम को मिलाकर 115 रुपये की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस पर 18.56 फीसदी लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आती है.

कैसे हैं फंडामेंटल और फाइनेंशियल?
Vikran Engineering एक तेजी से बढ़ती Engineering, Procurement & Construction (EPC ) कंपनी है. इसका बिजनेस मॉडल Asset-Light है, यानी यह अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बड़े-बड़े एसेट खरीदने की बजाय उन्हें लीज पर लेती है. इससे फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी और स्केलेबिलिटी बढ़ती है. कंपनी का FY23 में रेवेन्यू 524 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 1,354 करोड़ हो गया. इसी अवधि में प्रॉफिट 43 करोड़ से बढ़कर 77.8 करोड़ पहुंच गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी करीब 12% है. इसके साथ ही कंपनी के पास 2,442 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है, जो भविष्य की ग्रोथ को दिखाती है.

क्या है ब्रोकरेज और एनालिस्टों की राय?
अब तक इस IPO पर 21 ब्रोकरेज और एनालिस्ट्स ने रिव्यू दिया है. इनमें से 13 ने Apply की सलाह दी, 2 ने May Apply, 2 Neutral और 4 ने Not Rated रखा. Reliance Securities, Canara Bank Securities, Nirmal Bang, Anand Rathi जैसे बड़े ब्रोकरेज हाउस इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, तेजी से ग्रोथ और गवर्नमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर पुश से इसे फायदा होगा. हां, कुछ ब्रोकरेज ने वर्किंग कैपिटल साइकल और रेलवे प्रोजेक्ट बैन जैसे रिस्क भी हाइलाइट किए हैं.

ब्रोकरेज/एनालिस्ट | रेटिंग |
---|---|
अड्रॉयट फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि. | सब्सक्राइब |
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लि. | सब्सक्राइब |
अजकॉन ग्लोबल सर्विसेज लि. | सब्सक्राइब |
आनंद राठी | सब्सक्राइब |
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लि. | सब्सक्राइब |
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लि. | रेटेड नहीं |
एयूएम कैपिटल लि. | सब्सक्राइब |
एक्सिस कैपिटल | रेटेड नहीं |
बीपी इक्विटीज (BP Wealth) | सब्सक्राइब |
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लि. | सब्सक्राइब |
कैपिटल मार्केट | May Apply |
दिलीप दवड़ा | रेटेड नहीं |
डीआर चोकसी फिनसर्व प्रा. लि. | सब्सक्राइब |
एचडीएफसी सिक्योरिटीज लि. | रेटेड नहीं |
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस लि. | May Apply |
निर्मल बंग | सब्सक्राइब |
रिलायंस सिक्योरिटीज | सब्सक्राइब |
एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लि. | न्यूट्रल |
एसएमसी ग्लोबल | न्यूट्रल |
स्टॉक्सबॉक्स (BP Equities Pvt Ltd) | सब्सक्राइब |
वेंचुरा सिक्योरिटीज लि. | सब्सक्राइब |
क्यों करे सब्सक्राइब?
इस IPO में दांव लगाने की कई वजहें हैं. पहला, कंपनी के पास 2,442 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जो आने वाले सालों में रेवेन्यू ग्रोथ सुनिश्चित करेगा. दूसरा, ग्रे मार्केट में यह 18-21% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है, जो शॉर्ट-टर्म गेन के लिए अच्छा संकेत है. तीसरा, ब्रोकरेज हाउसेस और एनालिस्ट्स की ओर से ज्यादातर ने इसे Apply करने की सलाह दी है. चौथा, सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस से इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा मिलेगा. ऐसे में Vikran Engineering IPO लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए भी और शॉर्ट-टर्म लिस्टिंग गेन चाहने वालों के लिए भी आकर्षक साबित हो सकता है.
डिसक्लेमर: यहां GMP की जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

पहले दिन 10 गुना सब्सक्राइब हुआ ये इश्यू, GMP भी ₹15 से ₹45 पर पहुंचा; जानें कबतक लगा सकते हैं दांव

इस इंजीनियरिंग कंपनी का आएगा IPO, डिफेंस, एयरोस्पेस, स्टील प्रोडक्शन जैसे सेक्टर में हैं ग्राहक; करती है ये काम

Shreeji Shipping vs Patel Retail vs Gem Aromatics: किस IPO के शेयर ने मचाया धमाल, कौन रह गया GMP से भी पीछे?
