Waaree Energies पर नहीं पड़ा गिरते बाजार का असर, अमेरिका से ऑर्डर मिलते ही शेयरों ने पकड़ी रफ्तार!

भारत की सोलर कंपनी Waaree Energies की सहायक कंपनी Waaree Solar Americas को अमेरिका से 452 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025–26 और 2026–27 में पूरा होगा. हाल ही में मिले कई बड़े अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स मिले हैं.

वारी एनर्जीज के शेयरों में आया उछाल Image Credit: @Tv9

Waaree Energies Subsidiary Order: भारत की सोलर कंपनी Waaree Energies Ltd. ने मंगलवार, 26 अगस्त को घोषणा की कि उसकी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Waaree Solar Americas को अमेरिका से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को 452 मेगावॉट (MW) सोलर मॉड्यूल्स सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है. यह ऑर्डर अमेरिका की एक मशहूर यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट डेवलपर कंपनी ने दिया है.

कब और कैसे होगा काम पूरा?

कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह वन-टाइम कॉन्ट्रैक्ट है और इसका निष्पादन वित्त वर्ष 2025–26 और 2026–27 में किया जाएगा. यानी आने वाले दो सालों में कंपनी इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी. यह ऑर्डर Waaree के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि इससे पहले भी कंपनी ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं.

फोटो क्रेडिट- @NSE

मैन्युफैक्चरिंग क्षमता होगी दोगुनी

Waaree Energies अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बताया कि टेक्सास के ब्रुकशायर (Brookshire) स्थित प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर 3.2 गीगावॉट (GW) किया जाएगा. यह विस्तार 2025 के अंत तक पूरा होगा. इसका मकसद है बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा करना और अमेरिका के रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में बड़ा हिस्सा हासिल करना.

क्या है शेयरों का हाल?

मंगलवार, 26 अगस्त को वारी एनर्जीज का शेयर 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3,265.30 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का शेयर इस समय चर्चा में है क्योंकि यह Nifty Midcap 150 इंडेक्स का हिस्सा है. हाल ही में इसे MSCI Standard Index में भी शामिल किया गया है. इस बदलाव से Waaree में लगभग 230 मिलियन डॉलर तक की विदेशी इनफ्लो आने की संभावना जताई जा रही है. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 10.70 फीसदी तक चढ़ा है. वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 90,520 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

जून तिमाही का शानदार प्रदर्शन

Waaree Energies ने हाल ही में जारी की गई जून तिमाही में भी मजबूत नतीजे दिए हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी बढ़कर 745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA 73.4 फीसदी उछलकर 997 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन भी 14.3 फीसदी से बढ़कर 22.5 फीसदी हो गए. कंपनी की रेवेन्यू में बढ़ोतरी दिखी, वह 10.5 फीसदी बढ़कर 4,425 करोड़ रुपये पर पहुंची गई. यह नतीजे दिखाते हैं कि कंपनी ने न केवल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई है बल्कि लागत प्रबंधन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में भी बेहतर काम किया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से इन सेक्टर्स का होगा बुरा हाल! भारत की तीन बड़ी इंडस्ट्री को झेलना पड़ सकता है अरबों का नुकसान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.