इस स्मॉल कैप स्टॉक में जोरदार तेजी, लगातार 7 दिन से लगा रहा अपर सर्किट; भाव ₹20 से भी कम

इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी जारी है. सोमवार, 26 अगस्त को यह स्टॉक 5 फीसदी चढ़ा और लगातार सातवें दिन अपर सर्किट में बंद हुआ. कंपनी ने हाल ही में 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना बनाई है, जिससे निवेशकों में भरोसा बढ़ा है.

स्‍मॉल कैप स्‍टॉक Image Credit: Money9live/Canva

Small Cap Stock Upper Circuit: स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए Osia Hyper Retail Ltd. पिछले कुछ दिनों से नजर पर बना हुआ है. सोमवार, 26 अगस्त 2025 को कंपनी का शेयर 5 फीसदी उछलकर 15.88 रुपये पर पहुंच गया. लगातार यह सातवें दिन अपर सर्किट में बंद हुआ. यह तेजी ऐसे समय आई है जब ब्रॉडर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है.

लगातार अपर सर्किट

अगर हालिया आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर 21.41 फीसदी बढ़ा है. Osia Hyper Retail में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी का फंडरेजिंग अनाउंसमेंट है. 23 अगस्त को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि बोर्ड ने अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. यह कदम कंपनी की ग्रोथ स्ट्रेटेजी का हिस्सा है और आने वाले समय में इसके बिजनेस विस्तार की दिशा तय करेगा.

कैसे जुटाएगी पैसा कंपनी?

कंपनी ने फंड जुटाने के लिए कई विकल्प चुने हैं-

फोटो क्रेटिड- @NSE

क्या है शेयर और रिटर्न का हाल?

सोमवार को कंपनी के शेयर NSE पर 4.96 फीसदी की बढ़त के साथ 15.88 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. ये तेजी लगातार 7 ट्रेडिंग सेशन से देखने को मिल रही है. सप्ताहभर में कंपनी के शेयरों का भाव 27.45 फीसदी तक चढ़ चुका है. हालांकि, 1 महीने के दौरान शेयर की कीमत 12.62 फीसदी बढ़ी है. लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. 1 साल के दौरान 49.22 फीसदी तक भाव टूट चुका है वहीं 5 साल में शेयर की कीमत में केवल 27.04 फीसदी की तेजी आई. यह अपने 52वीक हाई (50.45 रुपये) से तकरीबन 34 रुपये नीचे कारोबार कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 249 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

आगे की योजना- EGM में होगा फैसला

कंपनी ने बताया है कि इस फंडरेजिंग और शेयर कैपिटल बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव पर अंतिम फैसला 22 सितंबर 2025 को होने वाली एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में लिया जाएगा. यह बैठक कंपनी के अहमदाबाद (गुजरात) स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी. फंडरेजिंग की खबर से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है कि कंपनी का विस्तार होने वाला है और उसकी वित्तीय स्थिति और मजबूत हो सकती है. हालांकि, यह भी ध्यान देने की बात है कि स्मॉल-कैप स्टॉक्स आमतौर पर ज्यादा वोलाटाइल होते हैं और इनमें उतार-चढ़ाव तेजी से देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- Waaree Energies पर नहीं पड़ा गिरते बाजार का असर, अमेरिका से ऑर्डर मिलते ही शेयरों ने पकड़ी रफ्तार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.