
एक झटके में साफ हुआ 4 लाख करोड़ डॉलर, क्या सबको ले डूबेगा अमेरिका
सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजार के सभी सूचकांकों में भारी बिकवाली देखी गई. अनिश्चितता के बादल इस कदर हावी हैं कि इसका असर अर्थव्यवस्था, टैरिफ और बाजारों पर पड़ता देखा जा सकता है. S&P 500 इंडेक्स सोमवार को 2.7 फीसदी टूट गया, 2025 में ये सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी 2.1 फीसदी यानी करीब 900 अंकों टूट गया. नैस्डैक में भी 4 फीसदी की गिरावट आई, जो सितंबर 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही. टेस्ला के शेयर 15 फीसदी तक टूट गए. एप्पल और Nvidia के स्टॉक भी 5 फीसदी तक टूट गए. आखिर इस जबरदस्त बिकवाली की क्या वजह रही? क्या इसकी कोई विशेष वजह है? आखिर क्यों मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर एक झटके में स्वाहा हो गया. आइए, विस्तार से जानते हैं इस वीडियो में –
More Videos

₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच

TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा

TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस
