सरकार के फैसले से विजय केडिया के स्टॉक को बड़ा फायदा, शेयर में तेजी!

सरकार द्वारा एंटी-डंपिंग ड्यूटी लागू करने से भारतीय पिगमेंट बनाने वाली कंपनियों को मजबूती मिलेगी. सुदर्शन केमिकल, जो इस सेक्टर की प्रमुख कंपनी है, इस शेयर को घरेलू बाजार में बढ़त मिलने की संभावना है. इस फैसले से कंपनी की बिक्री और मुनाफे में वृद्धि हो सकती है, जिसका असर इस स्टॉक पर देखने को मिल सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक. Image Credit: vijay kedia X-@VijayKedia1, freepik

Sudarshan Chemical Industries share price: आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसके शेयर मशहूर निवेशक विजय केडिया के पास हैं. सरकार के एक फैसले का असर सीधा इस शेयर को हो सकता है. इस स्टॉक का नाम Sudarshan Chemical Industries है. बीते कारोबारी दिन इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई थी. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्यों चढा शेयर?

भारत सरकार द्वारा चीन से आने वाली एजो पिगमेंट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने के फैसले का सीधा असर सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर देखने को मिला. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी आई और यह 982 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. सरकार के इस कदम से भारतीय पिगमेंट बनाने वाली कंपनियों को घरेलू बाजार में मजबूती मिलेगी. इस शेयर ने बीते 5 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

विजय केडिया की हिस्सेदारी

tradebrains के मुताबिक, मशहूर निवेशक विजय केडिया के पास सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 10 लाख शेयर हैं, जो कंपनी के 1.27 फीसदी हिस्से के बराबर हैं. उनकी हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 94.7 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एंटी-डंपिंग ड्यूटी और क्यों लगाई गई?

चीन से आयात किए जाने वाले एजो पिगमेंट्स की कीमतें काफी कम थीं, जिससे भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा था. ऐसे में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पांच साल के लिए इन उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है. इससे भारतीय कंपनियों को विदेशी सस्ते उत्पादों के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा.

सुदर्शन केमिकल को कैसे होगा फायदा?

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिगमेंट निर्माता कंपनी है और भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है. एंटी-डंपिंग ड्यूटी लागू होने के बाद भारतीय निर्माताओं को अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की बिक्री और मुनाफे में वृद्धि हो सकती है.

दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे

सुदर्शन केमिकल के प्रमुख उत्पाद

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज हाई क्वालिटी वाले पिगमेंट और स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है, जिनका उपयोग कई इंडस्ट्री में किया जाता है.

Q3 FY25 में शानदार प्रदर्शन

सुदर्शन केमिकल की Q3 FY25 की रिपोर्ट में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिली.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर