बोनस इश्यू का ऐलान फिर भी 5% लुढ़का स्टॉक, कंपनी देगी 5 पर 7 शेयर फ्री, घड़ी बनाती है कंपनी, दे चुकी है 702% रिटर्न
घड़ी बनाने वाली Foce India Limited ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, हालांकि अभी बोर्ड से मिलना मंजूरी बाकी है. इसके बाद कंपनी की चुकता पूंजी और कुल शेयरों की संख्या में बड़ा इजाफा होगा. हालांकि इस ऐलान के बावजूद आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
Bonus Issue: घडि़यां बनाने वाली और आयात के कारोबार से जुड़ी Foce India Limited एक बार फिर निवेशकों की नजर में आ गई है. कंपनी ने अपने बोर्ड मीटिंग के बाद बड़े बोनस इश्यू का ऐलान किया है, हालांकि यह अभी इसे मंजूरी मिलना बाकी है. इस दौरान 7:5 बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया गया है. हालांकि इसके बावजूद 8 जनवरी को फोर्स इंडिया के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली.
गुरुवार को Foce India के शेयर लगभग 5 फीसदी टूट गए हैं. जिससे शेयर लुढ़ककर 1,805 रुपये पर पहुंच गया है. इसका पिछला बंद भाव 1,900 रुपये था. एक हफ्ते में ये शेयर करीब 10 फीसदी टूटा है. इसका मार्केट कैप 930 करोड़ रुपये है. फिलहाल शेयर 64.56 के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो इंडस्ट्री औसत से काफी ज्यादा है. इसका 52 वीक हाई 2004 रुपये है. इसके शेयर एक साल में महज 3 फीसदी ही चढ़ा है, जबकि 3 साल में इसने 153 फीसदी और 5 साल में 702 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कितना मिलेगा बोनस?
7 जनवरी 2026 को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने 7:5 बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को हर 5 शेयरों पर 7 नए शेयर मुफ्त मिलेंगे. इसमें कुल 68,50,095 शेयर जारी होंगे, जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर होगी. ये बोनस शेयर कंपनी के सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट और फ्री रिजर्व्स से जारी किए जाएंगे. कंपनी ने बताया है कि बोर्ड अप्रूवल के बाद 2 महीने के भीतर बोनस शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
- H1 FY26 में रेवेन्यू: ₹59 करोड़
- (YoY ग्रोथ 73.5%)
- नेट प्रॉफिट: ₹6 करोड़
- (YoY गिरावट 14.2%)
- EPS: ₹11.87
यह भी पढ़ें: कर्ज से मिली राहत तो रॉकेट हुआ 1 रुपये से सस्ता ये छुटकू शेयर, लगा अपर सर्किट, एक हफ्ते में 13% चढ़ा
कंपनी की डिटेल
1980 के दशक में मुंबई की एक छोटी रिटेल शॉप से शुरू हुई यह कंपनी पहले Heighten Trading के नाम से जानी जाती थी. बीते 30 वर्षों में Foce India Limited ने मिड-रेंज कलाई घड़ियों के क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाई है. आज कंपनी के उत्पाद देशभर के कई रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध हैं और इसका कॉर्पोरेट क्लाइंट बेस काफी मजबूत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.