भारत-पाक संघर्ष और ग्लोबल टैरिफ की टेंशन के बीच क्या रहेगा बाजार का रुख, किस सेक्टर में करें निवेश?
फिलहाल ज्यादातर निवेशकों के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत-पाक संघर्ष और ग्लोबल टैरिफ की टेंशन की बीच बाजार का रुख आगे कैसा रहने वाला है. खासतौर पर ज्यादातर निवेशकों को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के व्यापक युद्ध में बदलने की चिंता है. हालांकि, हिस्टोरिकल ट्रेंड और ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट यही मानकर चल रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से ज्यादा भारतीय बाजार में निवेशकों उन फैक्टर्स पर ध्यान देकर निवेश करना चाहिए, जो लॉन्ग लास्टिंग हैं. मिसाल के तौर पर ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर जो 90 दिन का पॉज लगाया गया है, उसके बाद क्या स्थिति बनेगी. भारत और अमेरिका उस समय तक द्विपक्षीय व्यापार समझौता कर पाएंगे या नहीं. अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो भारतीय इकोनॉमी और इंडस्ट्री किस दिशा में जाएगी. इसके साथ ही अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध आगे खिंचता है, तो किस सेक्टर में निवेश करना चाहिए. इस वीडियो में मिलेगा सभी सवालों का जवाब.
More Videos
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़
RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स




