
सुजलॉन, Inox Wind ने मचाया तहलका, जान लो क्या है बड़ी वजह?
भातीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है. लगातार गिरावट के लंबे दौर के बाद बाजार में सोमवार, 21 अप्रैल बड़ी तेजी दिखी है. इसी तेजी के साथ शेयर बाजार के कई स्टॉक्स में भी बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें Suzlon Energy Share और Inox Wind Share के शेयर भी शामिल हैं. Suzlon 9.55% से ज्यादा की तेजी के साथ तो वहीं Inox Wind करीब 3% की तेजी के साथ बंद हुआ लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन Shares में अचानक ये उछल क्यों आया है? इस तेजी के पीछे आखिर कारण क्या है? क्या ये उछाल एक दिन वाली है या बनी रहेगी. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में समझाते हैं कि आखिर इन दो शेयरों में इतनी तेजी क्यों आ गई है. समझने के लिए आपको यह पूरी वीडियो देखनी होगी. अभी क्लिक करें और देखें.
More Videos

अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर

Gameskraft Tech के पूर्व CFO ने कंपनी फंड से किया स्टॉक मार्केट गैंबल, ₹250 करोड़ का नुकसान
