
सुजलॉन, Inox Wind ने मचाया तहलका, जान लो क्या है बड़ी वजह?
भातीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है. लगातार गिरावट के लंबे दौर के बाद बाजार में सोमवार, 21 अप्रैल बड़ी तेजी दिखी है. इसी तेजी के साथ शेयर बाजार के कई स्टॉक्स में भी बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें Suzlon Energy Share और Inox Wind Share के शेयर भी शामिल हैं. Suzlon 9.55% से ज्यादा की तेजी के साथ तो वहीं Inox Wind करीब 3% की तेजी के साथ बंद हुआ लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन Shares में अचानक ये उछल क्यों आया है? इस तेजी के पीछे आखिर कारण क्या है? क्या ये उछाल एक दिन वाली है या बनी रहेगी. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए Money9 की इस वीडियो में आपको डिटेल में समझाते हैं कि आखिर इन दो शेयरों में इतनी तेजी क्यों आ गई है. समझने के लिए आपको यह पूरी वीडियो देखनी होगी. अभी क्लिक करें और देखें.
More Videos

Nilesh Shah Big Prediction On Nifty 50: नीलेश शाह की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया बाजार का अब क्या होगा?

Yes Bank Deal: SMFG खरीदेगी बैंक में अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर!

D-Mart ने दिखाई तगड़ी ग्रोथ! जानें FY26 के नतीजों पर क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज फर्म्स
