
DLF, ONGC, OIL, JK Tyres, Grasim के लिए अगला हफ्ता क्यों अहम?
भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई जंग के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. सबसे ज्यादा फायदा डिफेंस सेक्टर को हुआ. निवेशकों ने बड़ी तादाद में डिफेंस कंपनियों के शेयर खरीदे. सरकार की आत्मनिर्भर भारत और रक्षा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की नीति से इस सेक्टर में और तेजी आई. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयर और मजबूत हो सकते हैं.
वहीं अगर मेटल सेक्टर की बात करें तो सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून तक इसमें अच्छी मांग बनी रहेगी. खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण क्षेत्र में तेजी से मेटल की खपत बढ़ सकती है. लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच थोड़ी सुस्ती आ सकती है. इसकी वजह मानसून का असर और वैश्विक मांग में कुछ गिरावट मानी जा रही है. हालांकि लंबी अवधि में मेटल सेक्टर को लेकर एक्सपर्ट अब भी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.
More Videos

Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record या पलटेगा गेम?

National Stock Exchange में चल क्या रहा है, क्यों ग्राहकों ने Share Bazar से बनाई दूरी?

बाजार में बड़ी हलचल: IREDA, YES Bank, Asian Paints, Raymond, Vodafone Idea और Wendt India बनीं सुर्खियों का केंद्र
