WhatsApp पर चैट करके पाएं Aadhaar Card, जानें UIDAI की क्या है पहल
यह डिजिटल इंडिया के तहत शुरू की गई एक नई और बेहद उपयोगी पहल है, जिसमें अब आम लोग WhatsApp पर चैट करके अपना Aadhaar Card आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. भारत सरकार ने आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबोट के जरिए यह सुविधा शुरू की है, जिससे अब UIDAI की वेबसाइट या DigiLocker ऐप में लॉगइन करने की जरूरत नहीं रह गई है. अक्सर होटल चेक-इन, बैंक KYC या किसी जरूरी फॉर्म के समय Aadhaar PDF न मिलने पर लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन इस अपडेट के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है.
इस सुविधा के तहत यूजर को WhatsApp पर MyGov Helpdesk नंबर पर मैसेज करना होता है, जहां स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के जरिए Aadhaar PDF डाउनलोड किया जा सकता है. OTP आधारित वेरिफिकेशन के बाद Aadhaar सुरक्षित तरीके से उपलब्ध कराया जाता है. यह पहल न सिर्फ समय बचाती है, बल्कि डिजिटल सेवाओं को आम लोगों के लिए ज्यादा सरल और सुलभ बनाती है.
More Videos
Smartphone sales down: क्यों नहीं बिक रहे स्मार्टफोन? पुराने फोनों का बाजार क्यों हुआ गुलजार?
BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए लगातार उठा रही है कदम, अब लॉन्च किया ये नया प्लान
BSNL के लिए सरकार का नया प्लान तैयार! Airtel , JIO को ऐसे देगी टक्कर !




