iPhone 17e: Apple का ‘सस्ता फ्लैगशिप’! डिस्प्ले डिजाइन में बदलाव, A19 चिप के साथ बजट सेगमेंट में मचाएगा धूम

iPhone 17e में पहली बार Dynamic Island दिया जा सकता है. अभी तक Apple अपने बजट मॉडल iPhone 16e में बड़ा नॉच इस्तेमाल करता रहा है. लेकिन अगर यह लीक सच साबित हुआ, तो iPhone 17e वह मॉडल होगा जिससे Apple अपने बजट iPhone में भी नॉच डिजाइन खत्म कर देगा.

iPhone 17e Image Credit: Money 9 Live

iPhone 17e को लेकर इंटरनेट पर कई नई जानकारी सामने आ रही है. माना जा रहा है कि यह फोन अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है. यह Apple का नया बजट iPhone होगा, जिसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया जा रहा है जो पुराने iPhone मॉडल से अपग्रेड करना चाहते हैं. ताजा लीक से पता चलता है कि iPhone 17e का डिजाइन इस बार काफी बदला हुआ होगा और यह दिखने में iPhone 17 जैसा लगेगा.

बड़े बदलाव का संकेत

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17e में पहली बार Dynamic Island दिया जा सकता है. अभी तक Apple अपने बजट मॉडल iPhone 16e में बड़ा नॉच इस्तेमाल करता रहा है. लेकिन अगर यह लीक सच साबित हुआ, तो iPhone 17e वह मॉडल होगा जिससे Apple अपने बजट iPhone में भी नॉच डिजाइन खत्म कर देगा. इससे स्क्रीन और भी मॉडर्न और प्रीमियम दिखेगी.

डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 17e में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. यह साइज वही है जो iPhone 16e और iPhone 16 में भी मिलता है. हालांकि, इस बार भी इसमें 60Hz का बेसिक रिफ्रेश रेट रहेगा, यानी स्क्रीन बेहद स्मूद नहीं होगी, लेकिन आम यूज के लिए ठीक रहेगी. पीछे की तरफ Apple एक ही सिंगल रियर कैमरा देने वाला है. हालांकि पिछले लीक में दावा किया गया था कि यह कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है, जो कि पिछले मॉडल से बड़ा अपग्रेड होगा. फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17e में Apple का नया A19 चिप दिया जा सकता है. हालांकि इसमें GPU यानी ग्राफिक्स की शक्ति थोड़ी कम होगी, ताकि इसे iPhone 17 से अलग रखा जा सके. फिर भी यह चिप पुराने iPhone मॉडल्स की तुलना में काफी तेज और पावरफुल होगा. लीक में कहा गया है कि iPhone 17e को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स इसे मई 2026 का महीना बता रही हैं. वहीं iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air को अगले साल यानी 2025 के सितंबर में पेश किए जाने की उम्मीद है.

कीमत

iPhone 17e की कीमत चीन में करीब CNY 4,499 हो सकती है, जो भारतीय कीमत में लगभग ₹57,000 होती है. यह कीमत iPhone 16e के आसपास ही मानी जा रही है. Dynamic Island का नया डिजाइन 6.1 इंच का डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा, नया A19 चिप और 3D फेस रिकग्निशन शामिल है.

iPhone 16e की तुलना में क्या बदलेगा?

iPhone 16e फरवरी 2025 में आया था और इसमें नॉच डिजाइन, A18 चिप और Apple का C1 मॉडेम दिया गया था. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. iPhone 17e में इन सभी फीचर्स में सुधार देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इन SME स्टॉक्स में कचोलिया और केडिया ने दिखाई दिलचस्पी, जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी; रिटर्न में भी आगे