सर्दियों में कार स्टार्ट करने में आ रही दिक्कत? बैटरी हेल्थ का जरूर रखें ध्यान, जानें विस्तार में
सर्दियों में कार चलाते समय ठंड में स्टार्ट न होना और कोहरे में एक्सीडेंट का खतरा आम समस्या है. बल्लू मैकेनिक के अनुसार इनसे बचने के लिए दो जरूरी उपाय अपनाएं- बैटरी की हेल्थ समय पर चेक करवाएं और रियर बंपर पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं. ये आसान और कम खर्चीले उपाय आपकी सुरक्षा और गाड़ी की विश्वसनीयता बढ़ाते हैं.
Winter Car Start Battery Problem: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कार चलाने वालों के लिए दो बड़ी परेशानियां सामने आती हैं, ठंड में कार का ठीक से स्टार्ट न होना और घने कोहरे में आगे-पीछे चल रही गाड़ियों के बीच दूरी का सही अंदाजा न लगा पाने से एक्सीडेंट का खतरा. अक्सर लोग इन दोनों समस्याओं को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन बल्लू मैकेनिक के मुताबिक अगर शुरुआत में ही कुछ जरूरी तैयारियां कर ली जाएं, तो ये दिक्कतें लगभग खत्म हो सकती हैं. यहां दो अहम टिप्स हैं, जिन्हें हर कार मालिक को ठंड की शुरुआत के साथ ही अपनाना चाहिए.
कार की बैटरी और हेल्थ
सबसे पहली और सबसे अहम चीज है कार की बैटरी की हेल्थ. ठंड बढ़ते ही बैटरी की क्षमता कम होने लगती है, जिससे कार स्टार्ट करने में दिक्कत आती है. कई बार बैटरी इतनी कमजोर हो जाती है कि गाड़ी बिल्कुल स्टार्ट ही नहीं होती या रास्ते में चलते-चलते बंद हो जाती है. इसलिए जैसे ही ठंड का मौसम शुरू हो, नजदीकी मैकेनिक से जाकर बैटरी की टेस्टिंग जरूर करवाएं. अगर बैटरी पुरानी हो चुकी है या उसके सेल कमजोर पड़ रहे हैं, तो उसे बदल देना ही सबसे सुरक्षित विकल्प रहता है. यदि इसे नजरअंदाज किया गया, तो ठंड के चरम पर आपको रोज सुबह कार स्टार्ट करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है, जिससे आपका समय भी बर्बाद होगा और परेशानी भी बढ़ेगी.
रिफ्लेक्टर टेप
दूसरी जरूरी चीज है कार पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाना, खासतौर पर रियर बंपर पर. सर्दियों में सुबह और रात के समय फॉग इतना घना होता है कि पीछे आ रही गाड़ी को आगे चल रही कार नज़र नहीं आती. ऐसे में रिफ्लेक्टर टेप बेहद काम आता है, क्योंकि किसी भी रोशनी- चाहे हेडलाइट हो या स्ट्रीट लाइट- के पड़ते ही यह तेज चमकता है. इससे पीछे से आने वाला ड्राइवर कुछ दूरी से ही आपकी कार की उपस्थिति को पहचान सकता है और सुरक्षित दूरी बनाकर चल सकता है. यह छोटा सा उपाय रात और कोहरे वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को काफी हद तक कम कर देता है. अगर ठंड के शुरुआती दिनों में इस टेप को नहीं लगवाया गया, तो कोहरा बढ़ने पर आगे चलकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
खर्च कम लेकिन सुरक्षा ज्यादा
कुल मिलाकर, ठंड के मौसम में सुरक्षित और परेशानी-रहित ड्राइविंग के लिए बस दो काम जरूर कर लें- बैटरी की हालत समय रहते जांच लें और कार के रियर हिस्से में रिफ्लेक्टर टेप लगवा लें. ये दोनों काम आसान है, कम खर्चीले हैं, लेकिन आपकी सुरक्षा और कार की विश्वसनीयता के लिए बेहद जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें- Maruti की EV सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री! कल लॉन्च होने जा रही है e Vitara; फीचर्स के साथ जानें कितनी होगी कीमत
Latest Stories
Maruti की EV सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री! कल लॉन्च होने जा रही है e Vitara; फीचर्स के साथ जानें कितनी होगी कीमत
Ola-Ather की मुश्किलें बढ़ाएगी VinFast! EV स्कूटर मार्केट में हड़कंप मचाने आ रही कंपनी, 2026 में ग्रैंड एंट्री!
10 लाख रुपये से ज्यादा की कार खरीदने पर आपको वापस मिलते हैं 10,000 प्लस, जानें क्या है TCS रिफंड का प्रोसेस
