Sim Binding से लगेगा Whatsapp-Telegram Users को बड़ा झटका, फरवरी 2026 से नया नियम लागू

इंटरनेट पर बातचीत और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्स जैसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, सिग्नल और स्नैपचैट के यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव आने वाला है. दूरसंचार विभाग ने इन सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को सिम बाइंडिंग लागू करने का निर्देश दिया है. इस नियम के तहत हर यूजर का अकाउंट सीधे उसके मोबाइल सिम से जोड़ा जाएगा.

सरकार का मानना है कि सिम बाइंडिंग से फर्जी अकाउंट, साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सकेगी. इससे एक व्यक्ति कई सिम या वर्चुअल नंबर के जरिए अलग अलग फर्जी अकाउंट नहीं बना पाएगा. टेलीकॉम कंपनियां इस कदम को डिजिटल सिक्योरिटी के लिहाज से जरूरी मान रही हैं.

वहीं टेक्नोलॉजी कंपनियों को इस नियम से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता है. उनका कहना है कि सिम से अकाउंट जुड़ने के बाद यूजर्स की पहचान और ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी आसान हो सकती है. फरवरी 2026 से लागू होने वाला यह नियम करोड़ों व्हाट्सऐप और टेलीग्राम यूजर्स को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा.

Short Videos