Saudi Arabia में मिला विशाल Gold Reserve, रेगिस्तान के नीचे छुपा था अरबों का खजाना

सऊदी अरब ने अपने रेगिस्तानी इलाके में सोने का एक बेहद बड़ा भंडार खोज निकाला है. इस नई खोज से देश के कुल गोल्ड रिजर्व में करीब 7.8 मिलियन औंस यानी लगभग 221 टन सोना जुड़ गया है. यह खोज अरब शील्ड (Arabian Shield) इलाके में हुई है, जिसे लंबे समय से मिनरल्स से भरपूर माना जाता रहा है, लेकिन अब तक इसका पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाया था.

यह खोज सऊदी अरब की Vision 2030 रणनीति के लिए भी बहुत अहम मानी जा रही है. इस योजना का मकसद देश की अर्थव्यवस्था को तेल पर निर्भरता से बाहर निकालकर माइनिंग, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी जैसे नए सेक्टर्स में मजबूत करना है. सोने के इस बड़े भंडार से माइनिंग सेक्टर को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा और हजारों नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.

इससे सऊदी अरब की ग्लोबल गोल्ड मार्केट में भूमिका भी मजबूत हो सकती है. ज्यादा गोल्ड प्रोडक्शन का मतलब है एक्सपोर्ट बढ़ना, विदेशी निवेश आना और देश की इकोनॉमी को नया सहारा मिलना. साथ ही, जो लोग गोल्ड की कीमतों, इंटरनेशनल माइनिंग और मिडिल ईस्ट की अर्थव्यवस्था पर नजर रखते हैं, उनके लिए यह खबर बेहद अहम है. इस पूरी जानकारी को विस्तार से समझने के लिए #MeenuSharma के साथ वीडियो देखें, सिर्फ #Money9 पर.