चीन ने खत्म की गोल्ड टैक्स छूट! ज्वेलर्स और ग्राहकों पर डबल मार, क्या बढ़ेगा गोल्ड क्राइसिस?

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड उपभोक्ताओं में से एक चीन ने अचानक सोने की बिक्री पर दी जाने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी है. इस फैसले ने न सिर्फ ज्वेलर्स को झटका दिया है, बल्कि ग्राहकों की जेब पर भी सीधा असर डाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कदम के बाद सोने की कीमतों में तेज उछाल आने की संभावना है, जिससे वैश्विक बुलियन मार्केट में हलचल बढ़ गई है. विशेषज्ञ इसे संभावित ‘Gold Crisis’ या नए ‘Bullion Reset’ की शुरुआत मान रहे हैं. चीन की नई टैक्स पॉलिसी से गोल्ड ट्रेडिंग महंगी हो सकती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय मांग और भारत जैसे बाजारों में कीमतों पर सीधा दबाव पड़ सकता है. शंघाई गोल्ड एक्सचेंज में बढ़ती अस्थिरता के संकेत पहले ही दिखने लगे हैं. यह कदम सोने की वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.