चीन में बिक रही है बैंकों की धूल-मिट्टी, अमीर बनने के लिए जमकर खरीद रहे लोग

China Bank Soil: चीनी ऑनलाइन विक्रेता प्रमुख बैंकों के बाहर से एकत्रित की गई ‘बैंक मिट्टी’ बेच रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि की इस से धन और समृद्धि में वृद्धि होगी. यह मिट्टी पांच प्रमुख बैंकों से मैन्युअल रूप से एकत्र की जा ही है. मिट्टी कलेक्ट करते हुए वीडियो भी सामने आया है.

चीन में वेंडर कर रहे हैं गजब का दावा. Image Credit: Freepik/Getty

China Bank Soil: चीन में एक नए ऑनलाइन ट्रेंड ने लोगों में आकर्षण और आलोचना दोनों को जन्म दिया है. दरअसल, कुछ वेंडर्स चीन के प्रमुख बैंकों की धूल-मिट्टी को अमीर बनाने के दावे के साथ बेच रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि मिट्टी खरीदने वाले को धन और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बैंक मिट्टी’ को 888 युआन (10,200 रुपये) प्रति हिस्से की ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है. विक्रेताओं का दावा है कि मिट्टी वित्तीय संस्थानों के बाहर ग्रीन बेल्ट, बैंक लॉबी के अंदर गमलों में लगे पौधों और यहां तक ​​कि पैसे गिनने वाली मशीनों की धूल से ली गई है.

चार तरह की मिट्टी

एक विक्रेता चार तरह की मिट्टी बेचता है, जो कथित तौर पर पांच प्रमुख चीनी बैंकों- बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस से कलेक्ट की गई है. सबसे सस्ते हिस्से की कीमत 24 युआन (275 रुपये) है.

यह भी पढ़ें: H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 मार्च आखिरी तारीख; जानें पूरी डिटेल्स

अनूठे सेलिंग प्वाइंट

एक सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि यह मिट्टी पांच प्रमुख बैंकों से मैन्युअल रूप से एकत्र की जाती है और माना जाता है कि यह धन में वृद्धि करती है और बुरी एनर्जी को दूर करती है. हालांकि हम इसे वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मिट्टी को एक ही स्थान के बजाय रात में विभिन्न बैंकों से एकत्र किया जाता है. अलग-अलग विक्रेताओं के अपने-अपने अनूठे सेलिंग प्वाइंट हैं.

एक विक्रेता का दावा है कि वह केवल दोपहर के समय मिट्टी एकत्र करता है, जबकि दूसरे का दावा है कि उनके प्रोडक्ट की ‘धन पैदा करने में 999.999 प्रतिशत सफलता दर है. कुछ दुकानों ने प्रामाणिकता को साबित करने के लिए बैंक के प्रवेश द्वार के पास मिट्टी खोदते हुए वीडियो भी साझा किए हैं.

वीडियो से प्रमाणिकता साबित कर रहे हैं सेलर

ऐसे ही एक वीडियो में एक आदमी बैंक के बाहर मिट्टी का एक कंटेनर पकड़े हुए है और घोषणा करता है- ‘गुआंगडोंग के बॉस लियू, आपकी मिट्टी तैयार है.’ एक अन्य क्लिप में एक विक्रेता को चम्मच से मिट्टी को उठाते हुए और उसे एक सुनहरी प्लेट पर रखते हुए दिखाया गया है, जिसमें कई प्लेटों पर ग्राहकों के कॉन्टैक्ट डिटेल्स लिखे हुए हैं.

इस ट्रेंड ने खरीदारों को आकर्षित किया है, जिसमें वित्तीय समृद्धि की उम्मीद रखने वाले बिजनेस मालिक भी शामिल हैं. एक अज्ञात ग्राहक ने रेड स्टार न्यूज को बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने की उम्मीद में मिट्टी खरीदी, उन्होंने आगे कहा कि उनके कई दोस्तों ने भी ऐसा ही किया है.

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका