Trump sue JP Morgan | ट्रंप ने कर दिया बड़ा मुकदमा, JP Morgan पर आफत!
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने देश के सबसे बड़े बैंक JPMorgan Chase के खिलाफ 5 अरब डॉलर (करीब 3.7 अरब पाउंड) का मुकदमा दायर किया है. ट्रंप का आरोप है कि बैंक ने राजनीतिक कारणों से अवैध तरीके से उनके और उनकी कंपनियों के बैंक खाते बंद कर दिए. इस मुकदमे में बैंक के सीईओ Jamie Dimon का नाम भी शामिल है. ट्रंप का कहना है कि 2021 में खातों के अचानक बंद होने से उन्हें आर्थिक और छवि से जुड़ा भारी नुकसान हुआ. बैंक ने यह कदम 6 जनवरी 2021 को US Capitol में हुई हिंसा के बाद उठाया था.