अमेरिका ने एक दिन में बेच दिए 1000 गोल्ड कार्ड वीजा, 24 घंटे में कमा लिए 42000 करोड़
Go;ld Card Visa: अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर का गोल्ड कार्ड यानी गोल्डन वीजा जारी करना शुरू कर दिया है, जो अमीर विदेशी नागरिकों को अमेरिका में स्थायी निवास देगा. ये वीजा 42 करोड़ रुपये का है. अमेरिकी सरकार ने दावा किया कि एक दिन में 1000 गोल्ड कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

US Gold Card: डोनाल्ड ट्रंप के 5 मिलियन डॉलर के गोल्ड कार्ड को अमेरिका ने जारी करना शुरू कर दिया है. अमेरिकी सरकार का दावा है कि केवल एक दिन में 1000 गोल्ड कार्ड बेचे जा चुके हैं. ‘गोल्ड कार्ड’ या ‘गोल्डन वीजा’, इसके तहत अगर कोई व्यक्ति 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 41-42 करोड़ रुपये खर्च करता है, तो उसे अमेरिका का स्थायी निवास मिल जाएगा. इसके लिए अमेरिका की नागरिकता लेना भी जरूरी नहीं है, हालांकि वे चाहे तो नागरिकता भी ले सकते हैं.
24 घंटों में ₹42000 करोड़ का निवेश
‘ऑल-इन पॉडकास्ट’ में अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक ने कहा कि इस योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक दिन में 1,000 गोल्ड कार्ड बेच दिए हैं. इस हिसाब से अमेरिका को 24 घंटों में 42,000 करोड़ का निवेश मिल चुका है.
मस्क बना रहे सॉफ्टवेयर
पॉडकास्ट में हावर्ड ने कहा कि, ये योजना आधिकारिक रूप से दो हफ्तों में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल इसके लिए एलन मस्क एक सॉफ्टवेयर बना रहे हैं और उसके बाद दो हफ्ते में योजना लागू होगी.
क्यों लोग इसे खरीद रहे हैं?
हावर्ड ने कहा कि एक रिसर्च के मुताबिक, दुनिया में 3.7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो ये गोल्ड कार्ड खरीदने की क्षमता रखते हैं और ट्रंप को लगता है कि वे कम से कम 10 लाख गोल्ड कार्ड बेच सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई अमीर व्यक्ति किसी दूसरे देश में रहता है, तो वह अपने पूरे परिवार के लिए गोल्ड कार्ड खरीद सकता है. मान लो कि किसी परिवार में पति-पत्नी और चार बच्चे हैं, तो वे 6 गोल्ड कार्ड खरीदेंगे.
इसका फायदा ये होगा कि अगर उनके देश में कोई मुसीबत या संकट आता है, तो वे तुरंत अमेरिका जा सकते हैं और वहां सुरक्षित रह सकते हैं.
इससे अमेरिका को क्या फायदा?
उन्होंने कहा कि, इस योजना से अमेरिका को बड़े पैमाने पर पैसा मिलेगा, जिससे वह अपने कर्ज या डेफिसिट को कम कर सकेंगे. बता दें कि गोल्ड कार्ड स्कीम में कोई लिमिट नहीं होगी, यानी जितने लोग चाहें, उतने कार्ड खरीद सकते हैं.
गोल्ड कार्ड में खास क्या है?
- अगर किसी के पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड होता है, तो उसे ग्लोबल टैक्स देना पड़ता है. यानी वह दुनिया में कहीं भी कमाई करे, अमेरिका को टैक्स देना होगा.
- लेकिन गोल्ड कार्ड वालों के लिए ये नियम नहीं होगा. वे अमेरिका में रह सकते हैं, लेकिन उन्हें दुनिया में हुई कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा.
- वे जब चाहें अमेरिका आ सकते हैं और अनिश्चित समय तक वहां रह सकते हैं.
- अगर वे अमेरिका में रहकर कोई कमाई करते हैं, तभी उन्हें टैक्स देना होगा.
- अगर कोई अमेरिकी कानून तोड़ता है या गलत काम करता है, तो उसका गोल्ड कार्ड कभी भी रद्द किया जा सकता है.
Latest Stories

Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?

US FED Rate Cut: 25 बेस पॉइंट घटी ब्याज दर, मिश्रित रही अमेरिकी बाजार की प्रतिक्रिया, क्या होगा भारतीय बाजार पर असर?

फिर निकली ट्रंप के ‘सीजफायर’ दावे की हवा, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने कहा- भारत को तीसरा पक्ष मंजूर नहीं
