ट्रंप प्रशासन का सख्त रुख, 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ, भारत समेत कई देश पर 10-70% तक लगेगा चार्ज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से 10 से 70 फीसदी तक के नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. यूएस ट्रेड डील में तेजी लाने के लिए ट्रंप 5 जुलाई से देशों को पत्र भेजना शुरू करेंगे. भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील पर बातचीत अंतिम चरण में है.

ट्रंप ने 1 अगस्त से 10 से 70 फीसदी तक के नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. Image Credit: Money9live/Canva

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से नया टैरिफ सिस्टम लागू करने की घोषणा की है. इसमें दुनिया के कई देशों से आयात होने वाले सामानों पर 10 से 70 फीसदी तक टैरिफ लगेगा. ट्रंप का कहना है कि 5 जुलाई से हर दिन 10 देशों को पत्र भेजकर टैरिफ की जानकारी दी जाएगी. अमेरिका पहले ही यूके, वियतनाम और चीन से समझौते कर चुका है जबकि भारत समेत कई देश अभी बातचीत में हैं.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर चर्चा तेज

भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी ट्रेड डील को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है. भारत के वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन में बातचीत कर रहा है . भारत जहां अपने लेबर बेस्ड प्रोडक्ट जैसे की कपड़ा , इंजीनियरिंग सामान, चमड़ा, और गहनों पर टैरिफ में कटौती चाहता है, वहीं अमेरिका एग्रीकल्चर पर छूट मांग रहा है.

एग्रीक्लचर प्रोडक्ट को लेकर टकराव

ट्रंप प्रशासन अमेरिकी डेयरी, सेब, मेवे और जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों के लिए भारत से रियायत चाहता है. वहीं भारत इन उत्पादों पर कम रियायत देने के पक्ष में है और घरेलू उद्योग को प्राथमिकता दे रहा है. दोनों पक्षों की कोशिश है कि 9 जुलाई से पहले किसी समझौते पर पहुंचा जाए ताकि टैरिफ से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- एक-दो नहीं… अमेरिका में एक साथ 5 नौकरियां कर रहा था ये भारतीय इंजीनियर, रोजाना कमा रहा था 2.5 लाख रुपए!

ट्रंप का रुख सख्त

ट्रंप ने जापान को “मुश्किल पार्टनर” बताया और कहा कि वहां से आयात पर 30 से 35 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पत्र भेजकर टैरिफ लागू करना लंबे समय तक बातचीत करने से आसान है. इससे पहले अमेरिका ने 90 दिनों का समय देकर टैरिफ को रोका था ताकि बातचीत का रास्ता खुला रहे.

Latest Stories

एक-दो नहीं… अमेरिका में एक साथ 5 नौकरियां कर रहा था ये भारतीय इंजीनियर, रोजाना कमा रहा था 2.5 लाख रुपए!

रेयर अर्थ पर चीन की बादशाहत तोड़ेंगे भारत समेत ये तीन देश, मिलकर बनाया सॉलिड प्लान, जमीन में छिपा है बड़ा खजाना

ट्रंप ने वियतनाम के साथ ट्रेड डील का किया ऐलान, देना होगा 20% टैरिफ, US प्रोडक्‍ट पर नहीं लगेगा टैक्‍स

भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन

ट्रंप से भिड़े मस्क! गिरा Tesla का शेयर, 1 दिन में 1 लाख करोड़ की चपत, छिन सकती है सब्सिडी; क्या है मामला?

भारत के बैन से बिलख रहा पाकिस्तान, डूब रहा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बाजार और ट्रेडर्स की खाली हो रही तिजोरी