बजट से पहले वित्त मंत्री और किसानों की बैठक, PM-Kisan और MSP जैसे मुद्दों पर क्या-क्या बातचीत हुई?

Farmers Demand: किसानों ने बजट से पहले वित्त मंत्री के साथ बैठक की, इसमें वित्त और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, किसान उत्पादक कंपनियों, कृषि संगठनों और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि मौजूद थे. यहां कर्ज, टैक्स नें कटौती, PM Kisan योजना, MSP समेत कई मांगें रखी गईं.

किसानों के साथ सरकार की क्या बातचीत हुई? Image Credit: tv9

2025 में बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 7 दिसंबर को किसानों और कृषि विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की. इस दौरान किसानों ने सरकार के सामने कई अहम मांगें रखीं हैं. किसानों ने कर्ज, टैक्स और PM-KISAN योजना को लेकर अपनी मांगें रखी और सरकार से अपील की है. बैठक में वित्त और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, किसान उत्पादक कंपनियों, कृषि संगठनों और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि मौजूद थे.  

कर्ज को लेकर मांग

टैक्स में कटौती की मांग

भारतीय कृषक समाज के चेयरमैन अजय वीर जाखड़ ने बताया कि हर साल 1,000 करोड़ का निवेश चना, सोयाबीन और सरसों जैसी फसलों पर किया जाना चाहिए. इस निवेश से फसल उत्पादन बढ़ेगा, आयात पर निर्भरता कम होगी.

MSP को लेकर मांग  

इसके अलावा कृषि को संविधान की कॉन्करेंट लिस्ट में जोड़ने का सुझाव दिया गया है. इसका मतलब अभी कृषि का मामला पूरी तरह से राज्य सरकार के हाथ में होता है. कृषि को कॉन्करेंट लिस्ट में शामिल करने से ये मामला राज्य और केंद्र सरकार दोनों का मामला बन जाएगा. वहीं एक केंद्रीय भारतीय कृषि सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा गया है.

Latest Stories

किसानों को अब सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान; जानें किस राज्य के हिस्से आई ये खुशी

पति-पत्नी दोनों ले रहे एक ही स्कीम का लाभ! सरकार ने इस योजना के 31 लाख लाभार्थियों को माना ‘संंदिग्ध’

दिवाली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें किसे मिलेगी PM किसान की 21वीं किस्त और कौन होगा बाहर!

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की 35,440 करोड़ की योजना, 100 जिलों में कृषि सुधार का लक्ष्य; लोन फैसिलिटी बढ़ाने पर फोकस

अब नहीं मंगानी पड़ेगी विदेशी दाल, शुरू हुई ‘मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज’ योजना; 2031 तक 40% बढ़ेगा उत्पादन

सरकार ने जारी किया PM-KISAN की 21वीं किस्त, बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के किसानों को भेजा ₹171 करोड़