अब नहीं होगी किसानों को लोन की दिक्कत, ऐसे मिलेगा छुटकारा

किसानों को समय पर सस्ता कर्ज मिल जाए, यही किसी भी खेती की सबसे बड़ी ज़रूरत होती है. इसी मकसद से सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज पर आसानी से अल्पकालिक लोन मिलता है, ताकि बीज, खाद, खेती और पशुपालन का खर्च बिना परेशानी पूरा हो सके. अब बड़ी राहत यह है कि वित्त वर्ष 2027 तक केसीसी की लोन सीमा ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने की तैयारी है. इसका फायदा सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि मछुआरे और डेयरी किसान भी उठा सकेंगे. साथ ही मॉडिफाइड इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत समय पर लोन चुकाने पर ब्याज दर घटकर सिर्फ 4% रह जाती है. इस योजना की खास बात यह है कि तय सीमा तक बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों की दिक्कत काफी हद तक खत्म हो जाती है. Government of India की यह पहल ग्रामीण इलाकों में कर्ज की पहुंच को आसान बना रही है.