PM किसान का लाभ लेने वाले हो जाएं सावधान, वरना रुक सकती है अगली किस्त

अगर आप किसान हैं और PM किसान सम्मान निधि योजना का आप लाभ ले रहे हैं, तो आप सावधान हो जाइए. क्योंकि आप ठगी का शिकार हो सकते है. दरअसल ये हम नहीं कह रहे हैं…बल्कि सरकार लाभार्थी किसानों को सावधानी बरतने की बात कर रही है. अब क्या है पूरा माजरा? क्यों PM किसान योजना को लेकर सरकार की तरफ से चेतावनी जारी की गई है.

दरअसल, किसानों को PM किसान योजना की 20 वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार है, लेकिन किसानों के खाते में अगली किस्त आए. इससे पहले ही कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से एक चेतावनी जारी कर दी गई.अब क्या है यह चेतावनी जिसको लेकर किसानों सतर्क रहने की बात की जा रही है…आइए जानते हैं.

मंत्रालय ने किसानों को कुछ फर्जी मैसेजेस और लिंक से सावधान रहने के लिए आगाह किया है. कृषि मंत्रालय का कहना है कि ऐसे भ्रामक दावों से दूर रहें. नहीं तो ऐसे झूठे मैसेज से किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे किसानों की मेहनत की कमाई भी दाव पर लग सकती है. अब क्या हैं वो फर्जी मैसेज जिसके झांसे में आकर किसान दिकक्त में पड़ सकते हैं.

कृषि मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें उसने बताया है कि PM किसान योजना के नाम पर कई फर्जी मैसेज, वेबसाइट लिंक और सोशल मीडिया पोस्ट फैलाए जा रहे हैं. जिसमें दो हजार रुपए की एक्स्ट्रा किस्त देने की बात कही जा रही है. यहां तक की नए रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए निजी जानकारी भी मांगी जा रही है, जिससे किसानों सतर्क रहने की जरूरत है. नहीं तो आने वाली अगली किस्त रूक भी सकती है.