लखनऊ विकास प्राधिकरण बसंतकुंज योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 1,000 मकानों का आवंटन 24 से 26 जुलाई के बीच करेगा. इसके लिए पात्र आवेदकों के बीच लॉटरी निकाली जाएगी. मकानों की कीमत 4.79 लाख रुपये तय है. लंबे इंतजार के बाद योजना को आगे बढ़ाया गया है.
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) अटलपुरम टाउनशिप को ककुआ और भंडई में शुरू करने की तैयारी में जुटा है. उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) से रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द शुरू करने का काम तेज हो गया है. ADA ने भूखंड खरीदने की प्रक्रिया को आसान किया है.आम आवेदकों को भूखंड की कीमत का 10 प्रतिशत जमानत राशि के रूप में जमा करना होगा, जबकि सांसदों और विधायकों के लिए यह केवल 5 प्रतिशत है.
लखनऊ में सरकार ने 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले नए सर्किल रेट्स की घोषणा की है, जिनमें सड़कों के किनारे जमीन के दाम 3,400–66,000/㎡ तक तय किए गए हैं. गोमतीनगर, शहीद पथ और अयोध्या रोड जैसे विकसित इलाके सबसे महंगे बन गए हैं, जबकि बाहरी क्षेत्रों में दरें अपेक्षाकृत कम रहीं. यह कदम बाजार मूल्यों के अनुरूप और राजस्व वृद्धि के लिए उठाया गया है.
एलडीए लखनऊ में बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाएगा. ये शहर की हाई-फेसिलिटी वाली जगहों पर बनाए जाएंगे. इसकी खास बात यह है कि घर कैसा होगा, उसमें कितने कमरे होंगे, सोसाइटी में कौन-कौन सी सुविधाएं चाहिए यह सब खुद तय करना होगा.
लखनऊ और कानपुर के बीच सफर अब तेज़ और आसान होगा. अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर तक रैपिड रेल को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की मंजूरी मिल गई है. 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन सिर्फ 40 मिनट में दूरी तय करेगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तीन डाटा सेंटरों को दोहरी ग्रिड लाइन से बिजली देने की मंजूरी दी है. इसमें अडानी और एनटीटी की परियोजनाएं शामिल हैं. इस योजना से 1130 करोड़ रुपये का निवेश होगा और राज्य का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. ऊर्जा विभाग 95 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इससे रोजगार बढ़ेगा और यूपी को डाटा सेंटर हब बनाने की दिशा में मदद मिलेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में 40 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की योजना शुरू की है. यह भूखंड 450 से 8000 वर्ग मीटर आकार के हैं, जिनकी कीमत 28,600 से 33,950 रुपये/वर्ग मीटर है. साथ ही, दादरी के पास मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए भी बल्क लैंड अलॉटमेंट स्कीम शुरू की गई है.
चीन की सात बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश के कानपुर और आगरा में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. प्रस्तावित फुटवियर पार्कों से लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. यह कदम यूपी को वैश्विक लेदर और फुटवियर हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.