Stocks to Watch Today: RVNL, Ola Electric, Adani Ports समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. निवेश, ऑर्डर, करार, नियुक्ति और रेगुलेटरी मंजूरी से जुड़े अपडेट के चलते ये शेयर फोकस में रह सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं आज किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी.

स्टॉक इन न्यूज Image Credit: Canva

बीते कारोबारी दिन बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था. सेंसेक्स 43 अंक चढ़कर 85,525 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 5 अंक उछलकर 26,177 पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 में से 26 शेयर्स गिरकर बंद हुए थे. NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट रही नजर आई थी. हालांकि, कल बाजार 26200 के लेवल को पार नहीं किया था. आज बाजार निवेशकों की नजर बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों पर रहने वाली है.

Endurance Technologies

कंपनी के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी घटना हुई है. कंपनी ने समय रहते प्रभावित सिस्टम को अलग कर दिया है और सुधार के कदम उठाए गए हैं. शुरुआती आकलन के मुताबिक, कंपनी के कारोबार और वित्तीय स्थिति पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है.

RVNL

सेलीम अहमद को 23 दिसंबर से कंपनी का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं सुखमल चंद जैन ने इस पद से पद छोड़ दिया है.

Godfrey Phillips India

आंध्र प्रदेश में एक थर्ड पार्टी के तंबाकू प्रोसेसिंग प्लांट और वेयरहाउस में आग लगने से हुए नुकसान को लेकर कंपनी ने बीमा कंपनी के पास करीब 344.49 करोड़ रुपये का दावा दाखिल किया है.

Zydus Lifesciences

कंपनी की यूएई स्थित सब्सिडियरी ने स्विट्जरलैंड की बायोफार्मा कंपनी Bioeq के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. यह करार अमेरिका में VEGF इनहिबिटर दवा Nufymco की लाइसेंसिंग, सप्लाई और मार्केटिंग के लिए है. इस दवा को 18 दिसंबर को अमेरिकी दवा नियामक से मंजूरी मिल चुकी है.

Ola Electric Mobility

कंपनी की सब्सिडियरी Ola Electric Technologies ने Ola Cell Technologies को प्रेफरेंशियल आधार पर 100 करोड़ रुपये के ऑप्शनली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है.

GPT Infraprojects

कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से करीब 199.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह काम बलरामपुर और बहराइच के बीच राप्ती नदी पर पुल निर्माण से जुड़ा है.

SJS Enterprises

कंपनी ने हांगकांग की BOE Varitronix के साथ टेक्नोलॉजी लाइसेंस और सप्लाई एग्रीमेंट किया है. इसके तहत भारत में ऑटोमोटिव डिस्प्ले सिस्टम की ऑप्टिकल बॉन्डिंग और असेंबली होगी.

Surana Telecom and Power

कंपनी को मध्य प्रदेश में 51.3 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए कुल 175 करोड़ रुपये के आठ लेटर ऑफ अवॉर्ड मिले हैं.

Adani Ports and Special Economic Zone

बोर्ड ने नॉन कैश आधार पर 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. यह शेयर एबट प्वाइंट पोर्ट के अधिग्रहण के बदले दिए जाएंगे.

Vikran Engineering

कंपनी को महाराष्ट्र में 600 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए करीब 2035.26 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.

Ajanta Pharma

कंपनी ने Biocon के साथ Semaglutide दवा के लिए इन लाइसेंसिंग करार किया है. यह दवा अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और सेंट्रल एशिया के कई देशों में बेची जाएगी.

Coal India

बोर्ड ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स और महानदी कोलफील्ड्स की लिस्टिंग को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. यह प्रक्रिया रेगुलेटरी मंजूरी के बाद आगे बढ़ेगी.

Tata Steel

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने Tata Steel को Tata BlueScope Steel में पूरी हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है.

Federal Bank

प्रतिस्पर्धा आयोग ने Asia II Topco XIII को फेडरल बैंक के वारंट हासिल करने की मंजूरी दे दी है. पूरी एक्सरसाइज के बाद यह निवेशक करीब 9.99 फीसदी हिस्सेदारी रखेगा.

Bliss GVS Pharma

कंपनी ने एस एन कामथ को तीन साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वह एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Supreme Petrochem

महाराष्ट्र के अमदोशी प्लांट में नई mABS यूनिट में तकनीकी खराबी के चलते काम अस्थायी रूप से बंद हुआ है. बाकी यूनिट्स पूरी तरह चालू हैं.

Spandana Sphoorty Financial

कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 415 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी किए हैं.

GAIL India

कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ ग्रीनफील्ड गैस आधारित उर्वरक परियोजना के लिए MOU साइन किया है.

Physicswallah

कंपनी की सब्सिडियरी ने रांची में 1.76 एकड़ जमीन करीब 69.5 करोड़ रुपये में खरीदी है, जिससे भविष्य में कारोबार का विस्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.