दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
इस SME IPO का GMP 101 रुपये चल रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये के आधार पर शेयर की लिस्टिंग करीब 275 रुपये बनती है. इस हिसाब से निवेशकों को 58.05 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
E to E Transportation Infrastructure IPO: एक ऐसा IPO की जिसकी ओपनिंग 26 दिसंबर को होने वाली है, लेकिन उसको लेकर चर्चा अभी से तेज है. इसकी वजह उसके GMP में लगातार रैली है. इस चर्चित आईपीओ E to E Transportation Infrastructure एक बुक बिल्ड इश्यू है. इसका इश्यू साइज 84.22 करोड़ रुपये है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है. पिछले कई दिनों से इसके GMP में तूफानी रैली देखने को मिली है. इस रैली के बाद निवेशकों को एक लॉट पर 800000 का प्रॉफिट हो सकता है.
IPO और लिस्टिंग की तारीख
यह आईपीओ 26 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 को बंद होगा. शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को पूरी होने की उम्मीद है. कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे और संभावित लिस्टिंग तारीख 2 जनवरी 2026 तय की गई है.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 800 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2 लॉट यानी 1600 शेयर का होगा, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर करीब 2 लाख 78 हजार 400 रुपये का निवेश करना होगा. HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 3 लॉट यानी 2400 शेयर का है, जिसकी वैल्यू करीब 4 लाख 17 हजार 600 रुपये बैठती है.
GMP में तूफानी
इसके GMP में लगातार रैली देखने को मिल रही है. 19 दिसंबर को इसका GMP 65 था. 23-Dec-2025 समय 9:58 AM तक इंवेस्टरगेन के मुताबिक, E to E Transportation Infrastructure SME IPO का GMP 101 रुपये चल रहा है. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये के आधार पर शेयर की लिस्टिंग करीब 275 रुपये बनती है. इस हिसाब से निवेशकों को 58.05 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि, ये अनुमान है, जरूरी नहीं कि ऐसा होता दिखे.

IPO में रिजर्वेशन किसका कितना?
आईपीओ के तहत कुल 48 लाख 40 हजार शेयर जारी किए जा रहे हैं. इनमें लगभग 47 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, करीब 14 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए, लगभग 33 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और करीब 28 फीसदी शेयर एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हैं.
कंपनी का कारोबार और क्लाइंट्स
E to E Transportation Infrastructure पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एक्टिव है. कंपनी रेलवे मेनलाइन, मेट्रो और अर्बन ट्रांजिट सिस्टम के साथ-साथ प्राइवेट रेल साइडिंग के लिए एंड-टू-एंड रेल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. इसका काम डिजाइन और कंसल्टेंसी से लेकर प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक फैला हुआ है. कंपनी की मजबूत पकड़ रेल सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और टर्नकी प्रोजेक्ट्स में है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में भारतीय रेलवे की जोनल इकाइयां, पीएसयू, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनियां और बड़े कॉरपोरेट्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक में फिर हलचल, मिले करोड़ों के ऑर्डर, 50% से ज्यादा प्रमोटर्स होल्डिंग; भाव 50 से कम!
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Gujarat Kidney IPO: ₹251 करोड़ का IPO 1.75 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशक सब पर भारी; लेकिन GMP अटका
कब आएगा SBI Mutual Fund का IPO? खुद चेयरमैन ने बता दी इश्यू की टाइमलाइन, बताया कब हो सकती है एंट्री
KSH International IPO का साइज घटा, जानें- कंपनी ने क्यों लिया फैसला; क्या रद्द हो सकता था पब्लिक इश्यू?
