इस मल्टीबैगर स्टॉक में फिर हलचल, मिले करोड़ों के ऑर्डर, 50% से ज्यादा प्रमोटर्स होल्डिंग; भाव 50 से कम!
कंपनी का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 19.2 फीसदी का CAGR प्रॉफिट ग्रोथ दिया है. स्टॉक ने निवेशकों को 3 साल में 215 फीसदी और 5 साल में करीब 5450 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.01 फीसदी है.
22 दिसंबर को MIC Electronics Ltd के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. स्टॉक 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 45.19 रुपये पर पहुंच गया. इस स्टॉक का 52-वीक हाई 91 रुपये और लो 41.80 रुपये रहा है. MIC Electronics का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 19.2 फीसदी का सीएजीआर प्रॉफिट ग्रोथ दिया है. स्टॉक ने निवेशकों को 3 साल में 215 फीसदी और 5 साल में करीब 5450 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.01 फीसदी है.
सेंट्रल रेलवे से मिला नया ऑर्डर
कंपनी को सेंट्रल रेलवे जोन के नागपुर डिवीजन से एक अहम घरेलू ऑर्डर मिला है. यह काम अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू करीब 1,5,31,118 रुपये है. इसके तहत कंपनी को सात रेलवे स्टेशनों पर टेलीकॉम से जुड़ी जरूरी सुविधाएं और पैसेंजर अमेनिटीज की सप्लाई इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम करना है. यह ऑर्डर टेंडर प्रक्रिया के जरिए मिला है और इससे कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती मिलेगी. रेलवे के आधुनिकीकरण में MIC Electronics की भूमिका को भी यह ऑर्डर और मजबूत करता है.

कंपनी का प्रोफाइल
साल 1988 में स्थापित MIC Electronics Ltd एलईडी डिस्प्ले इंडोर, आउटडोर और मोबाइल के साथ-साथ लाइटिंग सॉल्यूशंस, टेलीकॉम इक्विपमेंट, रेलवे और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस में काम करती है. कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट जैसे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और बैटरी भी बनाती है. MIC Electronics अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके सहित कई देशों में करती है.
तिमाही नतीजे
Q2 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 226 फीसदी बढ़कर 37.89 करोड़ रुपये रही. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 2.17 करोड़ रुपये हो गया. वहीं H1 FY26 में कंपनी की बिक्री 49.50 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 30 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.84 करोड़ रुपये रहा.
रिटर्न और शेयरहोल्डिंग
MIC Electronics का मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी ने पिछले 5 साल में करीब 19.2 फीसदी का CAGR प्रॉफिट ग्रोथ दिया है. स्टॉक ने निवेशकों को 3 साल में 215 फीसदी और 5 साल में करीब 5450 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.01 फीसदी है.
हालिया प्रदर्शन
22 दिसंबर को MIC Electronics के शेयर 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 44.69 रुपये पर कारोबार करते दिखे. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 0.47 फीसदी चढ़ा है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें 30.13 फीसदी और एक साल में करीब 46.63 फीसदी की गिरावट आई है. यह स्टॉक अभी भी अपने 52-वीक हाई से करीब 50.89 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- आग लगा रहा ये IPO, 26 दिसंबर को खुलेगा, रेलवे जैसे दिग्गज क्लाइंट; एक लॉट पर 50000 प्लस का मुनाफा!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 2 शेयरों में म्यूचुअल फंड का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों रुपये के शेयर, रडार पर रखें शेयर!
52 फीसदी तक ROCE वाले SME स्टॉक्स पर Mukul Agrawal का दांव,क्या बन सकते हैं Multibagger? शेयर पर रखे नजर
EV क्रांति का पोस्टर बॉय मुश्किल में! ₹157 से ₹30 तक का सफर… Bhavish की बिकवाली ने Ola पर खड़े किए बड़े सवाल
