गजब की रैली! 52-वीक लो लगातार भाग रहे ये 10 शेयर, अलग-अलग सेक्टर से इनका नाता
एक साल में बाजार में खूब-उतार चढ़ाव देखने को मिला है. वहीं, इन शेयरों ने दमदार रैली की है. रैली ऐसी रही कि ये शेयर अपने 52-वीक लो से 277 फीसदी तक चढ़ गए हैं. सबसे अहम बात ये है कि ये शेयर अलग-अलग सेक्टर से नाता रखते हैं. इनकी रैली से निवेशकों कोे नजर इन शेयरों पर आ गया है.
बीते एक साल में बाजार ने खूब उतार-चढ़ाव झेला है. इस एक साल में कई शेयरों ने जबरदस्त वापसी दिखाई है. कुछ शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से शानदार रैली की है. ऑटो, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और पावर जैसे सेक्टरों में आई इस तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. नीचे ऐसे ही कुछ शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जिन्होंने दमदार रिटर्न दिया है.
Valiant Communications Ltd
Valiant Communications यूटिलिटी, रेलवे और डिफेंस सेक्टर के लिए सुरक्षित कम्युनिकेशन और ट्रांसमिशन सॉल्यूशन देती है. मजबूत ऑर्डर बुक, खास सेक्टर में पकड़ और मुनाफे की बेहतर उम्मीदों के चलते शेयर में तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैप करीब 926 करोड़ रुपये है. शेयर 809.15 पर बंद हुआ. यह अपने 52 हफ्ते के लो से करीब 277 फीसदी ऊपर है.
Gabriel India Ltd
Gabriel India ऑटो सेक्टर के लिए शॉक एब्जॉर्बर और सस्पेंशन सिस्टम की बड़ी सप्लायर है. ऑटो सेक्टर में सुधार, आफ्टरमार्केट ग्रोथ और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस से शेयर को सपोर्ट मिला. कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,259 करोड़ रुपये है. शेयर 1061.40 पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 174 फीसदी ऊपर है.
Lumax Auto Technologies Ltd
यह कंपनी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और पैसेंजर व्हीकल्स के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाती है. ऑटो डिमांड में रिकवरी, नए प्रोडक्ट और बेहतर मार्जिन से शेयर में तेजी दिखी. मार्केट कैप करीब 10,733 करोड़ रुपये है. शेयर 1574.5 पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 251 फीसदी चढ़ चुका है.
BSE Ltd
BSE एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और कैपिटल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी भूमिका निभाता है. मजबूत ट्रेडिंग एक्टिविटी और नए प्रोडक्ट से शेयर में तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,11,498 करोड़ रुपये है. शेयर 2737.50 पैसे पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 123 फीसदी ऊपर है.
Apollo Micro Systems Ltd
Apollo Micro Systems डिफेंस, एयरोस्पेस और स्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाती है. डिफेंस ऑर्डर, मेक इन इंडिया और मजबूत ऑर्डर बुक से शेयर को सपोर्ट मिला. कंपनी का मार्केट कैप करीब 9,366 करोड़ रुपये है. शेयर 262.15 पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 181 फीसदी ऊपर है.
Force Motors Ltd
Force Motors कमर्शियल व्हीकल, ट्रैवलर और इंजन सेगमेंट में जानी-मानी कंपनी है. ट्रैक्टर और ट्रैवलर की मांग, एक्सपोर्ट और डिफेंस सप्लाई से शेयर में जबरदस्त तेजी आई. कंपनी का मार्केट कैप करीब 24,336 करोड़ रुपये है. शेयर 18,457 रुपये पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से करीब 201 फीसदी ऊपर है.
Pondy Oxides and Chemicals Ltd
यह कंपनी लेड और जिंक के रीसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है. बैटरी इंडस्ट्री से मजबूत मांग और कैपेसिटी बढ़ने से शेयर में उछाल आया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 4,213 करोड़ रुपये है. शेयर 1381.50 पैसे पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 182 फीसदी ऊपर है.
TD Power Systems Ltd
TD Power Systems इंडस्ट्रियल और पावर सेक्टर के लिए एसी जेनरेटर बनाती है. एक्सपोर्ट डिमांड और कैपेक्स साइकिल में सुधार से शेयर को मजबूती मिली. कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,415 करोड़ रुपये है. शेयर 730.30 पैसे पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 149 फीसदी ऊपर है.
GE Vernova T and D India Ltd
कंपनी पावर ट्रांसमिशन और ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन देती है. रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रिड मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट से शेयर में तेजी आई. मार्केट कैप करीब 80,103 करोड़ रुपये है. शेयर 3,129 रुपये पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 150 फीसदी ऊपर है.
Infobeans Technologies Ltd
Infobeans Technologies आईटी कंसल्टिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विस देती है. नए क्लाइंट, इंटरनेशनल बिजनेस और बेहतर ग्रोथ से शेयर में दमदार तेजी दिखी. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,930 करोड़ रुपये है. शेयर 796 रुपये पर बंद हुआ और 52 हफ्ते के लो से 195 फीसदी ऊपर है.
इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Groww और Lenskart को BSE Large Cap इंडेक्स में मिली एंट्री, जानें क्या होगा असर?
कोल इंडिया बोर्ड मीटिंग में बड़ा फैसला, दो सब्सिडियरी के लिस्टिंग को मिली मंजूरी, MCL और SECL को बाजार में लाने की तैयारी तेज
IRCTC हमेशा के लिए F&O से होगा बाहर, पोर्टफोलियो हेजिंग पर सीधा होगा असर, शेयरों में कम होगी सट्टेबाजी!
