Groww और Lenskart को BSE Large Cap इंडेक्स में मिली एंट्री, जानें क्या होगा असर?

BSE Index Services ने 23 दिसंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि 6 जनवरी 2026 को बाजार खुलते ही Groww और Lenskart के शेयर BSE Large Cap इंडेक्स का हिस्सा बन जाएंगे. यह बदलाव इंडेक्स की मेथडोलॉजी में किए गए संशोधन के तहत किया गया है.

Groww and lenskart Image Credit: Canva

हाल ही में लिस्ट हुई कंपनियां अब बड़े लीग में पहुंच रही हैं. ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures और ऑनलाइन रिटेलर Lenskart Solutions को BSE Large Cap इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है. यह बदलाव मंगलवार 6 जनवरी 2026 से लागू होगा. BSE Index Services ने 23 दिसंबर 2025 को जारी नोटिफिकेशन में बताया कि 6 जनवरी 2026 को बाजार खुलते ही Groww और Lenskart के शेयर BSE Large Cap इंडेक्स का हिस्सा बन जाएंगे. यह बदलाव इंडेक्स की मेथडोलॉजी में किए गए संशोधन के तहत किया गया है.

BSE Index Services का अपडेट

  • Tata Motors को BSE Allcap, BSE Large Cap, BSE Large Mid Cap और BSE Industrials इंडेक्स में शामिल किया गया है.
  • Billionbrains Garage Ventures यानी Groww को BSE Allcap, BSE Large Cap, BSE Large Mid Cap और BSE Financial Services इंडेक्स में जगह मिली है.
  • Lenskart Solutions को BSE Allcap, BSE Large Cap, BSE Large Mid Cap और BSE Consumer Discretionary इंडेक्स में शामिल किया गया है.

क्या होगा असर?

इसका सीधा असर फंड अलोकेशन पर पड़ता है. लार्जकैप फंड्स को अपने कुल निवेश का कम से कम 80 प्रतिशत लार्जकैप शेयरों में रखना होता है. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स को लार्जकैप और मिडकैप दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत निवेश अनिवार्य है. अगर ऐसा होता है सीधा इसका असर इन शेयरों के चाल पर पड़ सकता है.

Groww शेयर का हाल

  • Groww यानी Billionbrains Garage Ventures का शेयर मंगलवार को 3.26 फीसदी गिरकर 160.30 रुपये पर बंद हुआ.
  • नवंबर 2025 में लिस्टिंग के बाद से Groww ने निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक महीने में शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ा है.
  • पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इसमें 12.41 फीसदी की तेजी आई है.
  • Groww का 52-वीक हाई 193.91 रुपये रहा है जबकि 52-वीक लो 112.2 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 98,962 करोड़ रुपये है.

Lenskart शेयर का हाल

  • Lenskart Solutions का शेयर मंगलवार को मामूली 0.12 फीसदी फिसलकर 465.70 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले यह 466.25 रुपये पर बंद हुआ था.
  • लिस्टिंग के बाद से Lenskart ने निवेशकों को 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक महीने में शेयर 12.57 फीसदी चढ़ा है.
  • पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
  • Lenskart का ऑल टाइम हाई 495 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का लो 355.70 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 80,792 करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ें- दनादन भाग रहा इस IPO का GMP, एक लॉट पर मिलेगा ₹80000 का मुनाफा, जानें कितना लगाना होगा पैसा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.